नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत बन रही डॉक्यूमेंट्री फिल्म *रग रग में गंगा* कि शूटिंग के लिए दूरदर्शन की टीम साहिबगंज पहुंची, जहां आज दूरदर्शन की टीम ने मंडरो स्थित फॉसिल पार्क का भ्रमण करते हुए वहां दृश्यों की शूटिंग की।यह डॉक्यूमेंट्री फिल्म विभिन्न जिलों से होकर गुजरने वाली गंगा पर आधारित होगी, तथा इसमें गंगा के तट पर बसे गांव गंगा की खूबसूरती संस्कृति इत्यादि को दिखाया जाएगा ..साहिबगंज जिले पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित करने की दृष्टि से भी यह फ़िल्म महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।डॉक्यूमेंट्री फिल्म की शूटिंग में जिला प्रशासन द्वारा पूरी टीम को सहयोग प्रदान किया जा रहा है, फॉसिल्स पार्क में शूटिंग पूर्ण करने के पश्चात टीम द्वारा महाराजपुर स्थित मोती झरना भ्रमण कर वहां के दृश्य को भी फिल्माया जाएगा साथ ही गंगा की मिट्टी से टेराकोटा आर्ट बनाने वाले कलाकार श्याम विश्वकर्मा द्वारा पूर्व के वर्षों से दिखाई जा रही कलाकारी के विषय पर भी चर्चा एवं शूटिंग की जाने वाली है। वहीं जिला गंगा समिति द्वारा आज संध्या 5:30 मुक्तेश्वर घाट साहिबगंज में गंगा आरती का भी आयोजन किया जा रहा है। आज होने वाले गंगा आरती को भी दूरदर्शन की टीम द्वारा फिल्माया जाएगा।”रग रग में गंगा” डॉक्यूमेंट्री फिल्म के लिए बॉलीवुड के अभिनेता राजीव खंडेलवाल साहिबगंज आए हैं, जिनके द्वारा फिल्म में एंकरिंग की जा रही है।उपायुक्त राम निवास यादव के निर्देशानुसार जिला वन प्रमंडल पदाधिकारी मनीष तिवारी, जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार, अंचलाधिकारी मंडरो एवं संबंधित प्रखंड के पदाधिकारी गणों द्वारा दूरदर्शन की पूरी टीम को आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराया जा रहा है।