39.1 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर : इंटर में सीट बढ़ाने की मांग को ले एनएसयूआई ने...

देवघर : इंटर में सीट बढ़ाने की मांग को ले एनएसयूआई ने की ए एस कालेज में तालाबंदी, मौन धरना प्रदर्शन

देवघर। छात्र संगठन एनएसयूआई द्वारा नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे के नेतृत्व में इंटर में छात्र छात्राओं को सीट की कमी के कारण नामांकन में हो रही समस्या और सीट बढ़ाने की मांग को लेकर एo एसo कॉलेज, देवघर में तालाबंदी कर मौन धरना प्रदर्शन किया गया। मौके पर मौजूद छात्र नेताओं ने कहा काफी दिनों से छात्र परेशान है जो 70% से अधिक अंक प्राप्त किए हैं उन छात्रों तक का सीट फुल होने के कारण नामांकन नहीं हो पा रहा है। कॉलेज प्रशासन द्वारा बिना मेरिट लिस्ट के नामांकन लिया गया। जिस कारण गरीब वर्ग के छात्र नामांकन लेने से वंचित रह गए । सभी छात्र छात्राओं की मांग है की अविलम्ब सीट बढ़ाई जाए और सभी छात्रों का नामांकन हो तथा छात्रों के भविष्य बर्बाद ना हो। मौके पर उपस्थित प्रखंड अध्यक्ष अटल मिश्रा, नगर अध्यक्ष अभिषेक दुबे,नगर सचिव प्रियांशु कुमार, कॉलेज उपाधियक्ष गोलू सिंह, संतोष कुमार,अमन कुमार ,कुमार आकाश, गणेश मोहाली, विकाश कुमार, ओमकार कुमार , नुसुम कुमार , अजीत कुमार,अभिषेक कुमार रॉय,अभिषेक कुमार, आकाश कुमार पांडे,नितिन कुमार, मिथुन कुमार ,सुमित कुमार , राजेश कुमार, सूरज कुमार,अनुज कुमार ,कुंदन कुमार आदि दर्जनों छात्र उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments