साहिबगंज जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में विकास भवन स्थित सभागार में आगामी 19 सितंबर को झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित होने वाले संयुक्त असैनिक सेवा प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा 2021 के सफ़ल संचालन को लेकर विभिन्न परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक आयोजित की गई।इस दौरान बताया गया कि जिले में निर्धारित कुल 23 परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए हैं जिसमें, साहिबगंज में (19 तथा बरहरवा में 04) केंद्रों की स्थापना की गई है। तैयारियों से संबंधित बैठक में केंद्राधीक्षकों से केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं के साथ-साथ कार्यरत वीक्षकों के संख्या की जानकारी प्राप्त करते हुए, जहां पर संख्या बल कम है वैसे केंद्राधीक्षकों को उक्त जानकारी शिक्षा कार्यालय में यथाशीघ्र उपलब्ध करवाने हेतु निर्देशित किया गया। ताकि अन्य विद्यालय से वीक्षकों को परीक्षा केंद्र पर प्रतिनियुक्त किया जा सके। बैठक के दौरान बताया गया कि जिले में कुल 5923 प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित होंगे। जिसमें प्रतिभागियों के बैठने के लिए आवश्यक बेंच की व्यवस्था, पेयजल सुविधा, समुचित प्रकाश की व्यवस्था आदि का जायजा लेते हुए सभी केंद्राधीक्षकों को निर्देशित किया गया कि इस संबंध में सभी अपना शपथ पत्र प्रस्तुत करेंगे कि संबंधित केंद्र पर उनके किसी सगे-संबंधी से कोई भी प्रतिभागी परीक्षा में सम्मिलित नहीं है।संबंधित बैठक के दौरान केन्द्राधीक्षकों को कोविड-19 व्यवहार का अनुपालन कराने सीटिंग अरेंजमेंट अन्य विधि व्यवस्था से संबंधित आवश्यक निर्देश भी दिए गए।