13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedपूर्वी सिंघभूम - उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने कीनन स्टेडियम टीकाकरण केंद्र...

पूर्वी सिंघभूम – उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी ने कीनन स्टेडियम टीकाकरण केंद्र का किया निरीक्षण

कीनन स्टेडियम जमशेदपुर में बनाए गए कोविड-19 टीकाकरण केंद्र का उपायुक्त सह जिला दण्डाधिकारी श्री सूरज कुमार ने निरीक्षण कर टीकाकरण कार्य का जायजा लिया। इस दौरान उपायुक्त टीकाकरण की वस्तुस्थिति से अवगत हुए। उन्होंने टीकाकरण केंद्र पर आने वाले लोगों की जानकारी ली साथ ही प्रतिनियुक्त मेडिकल टीम तथा पदाधिकारी व कर्मियों को व्यवस्थित तरीके से कोरोनारोधी टीका देने का निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने लाभुकों से भी संवाद स्थपित करते हुए उपलब्ध सुविधाओं के सम्बंध में जानकारी लिए तथा उनकी समस्याओं को जानने का प्रयास किया। लाभुकों ने कीनन स्टेडियम में उपलब्ध कराए गए सभी सुविधाओं पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि टीका लेने में उन्हें कोई असुविधा नहीं हो रही है। उपायुक्त ने टीकाकरण के लिए आये लाभुकों को प्रेरित करते हुए मन में किसी तरह की शंका नहीं रखने की सलाह दी। उपायुक्त ने केंद्र पर मौजूद लाभुकों से कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोविड-19 के टीके से डरने की जरूरत नहीं है, यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है। उन्होंने जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में पहले से ही वॉक इन मोड में टीकाकरण किया जा रहा है वहीं बड़े स्तर पर शहरी क्षेत्र में लाभुकों को देखते हुए कीनन में सिर्फ वॉक इन मोड में केंद्र का संचालन किया जा रहा है, अपील है कि शहरी क्षेत्र के वैसे योग्य लाभुक जिन्हें ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग में परेशानी आ रही है वे कीनन स्टेडियम आकर वॉक इन मोड में टीकाकरण करायें । सम्भाव्य तीसरे लहर को देखते हुए जिला प्रशासन का प्रयास है कि ज्यादा से ज्यादा की संख्या में जिलेवासियों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाए ताकि तीसरे लहर में कोरोना संक्रमण से जिलेवासी पूरी तरह सुरक्षित रहें।

Most Popular

Recent Comments