आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा अड़की प्रखण्ड का दौरा किया गया। उन्होंने निर्देश दिए कि सुदूर क्षेत्रों के ग्रामीण जानकारी के आभाव में योजना के लाभ से वंचित ना रहें, ग्रामीणों को ज्यादा से ज्यादा लाभान्वित करने हेतु उन्हें योजनाओं से जोड़ना महत्वपूर्ण है। उपायुक्त द्वारा मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का निरीक्षण कर ग्रामीणों की समस्याओं का निराकरण करने व उनसे निरन्तर सम्पर्क बनाये रखने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन सुदूर क्षेत्रों तक पहुंचकर आमजनों की समस्याओं का निराकरण करने हेतु प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि युवाओं के विकास हेतु युवक व युवतियों के लिए उचित प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन किये जायेंगे। आज अड़की प्रखण्ड भ्रमण के दौरान आदर्श विद्यालय परिसर मे पौधरोपण किया एवं व्यवस्थाओ को सुदृढ़ करने के निर्देश दिए गए। इसके अतिरिक्त विद्यालय का सुंदरीकरण कराने हेतु भी सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही तेजस्विनी की किशोरियो से मिलकर उनका उत्साहवर्धन किया। जोजोहातु मे बनाये जा रहे मिनी लाइब्रेरी के माध्यम से छात्र-छात्राओं के लिए बेहतर होगी शिक्षण व्यवस्था। उन्होंने बिरसा उच्च विद्यालय, जोजोहातु में छात्र-छात्राओं से मुलाक़ात कर उन्हें गणित विषय व अन्य पाठ्यक्रम के सम्बंध में जानकारी दी। विद्यार्थियों को उच्चतर शिक्षा के लिए भी प्रोत्साहित किया। साथ ही जीवन में समय के महत्व को समझाया एवं जीवन में सफलता के मूलमंत्र दिए। *कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय से अपने सपनों को पूरा करें– उपायुक्त*================ इस दौरान उपायुक्त ने छात्र-छात्राओं से बात-चीतकर उन्होंने बताया कि मेहनत के बल पर आप किसी भी क्षेत्र में ऊंचाईयों तक पहुंच सकते हैं। उन्होंने छात्र-छात्राओं को कुछ महत्वपूर्ण तथ्यों से अवगत कराया। साथ ही उनसे कुछ बिंदुओं पर चर्चा भी की। उन्होंने बताया कि किस प्रकार अपने लक्ष्य निर्धारण करते हुए पढ़ाई करें। मौके पर उन्होंने कहा कि शिक्षा एक निरन्तर चलने वाली प्रक्रिया है। इसके लिए मेहनत और लगन के साथ आगे बढ़ने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रतिस्पर्धा के वातावरण में उचित रूप से स्वयं को ढालने का प्रयास करें। छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि मजबूत इच्छाशक्ति से हर मुकाम तक पहुंचा सकती है। जिससे वो भी निश्चय करते हुए अपने उज्ज्वल भविष्य की दिशा में आगे बढ़े और सफल बनें। छात्र- छात्राओं ने सत्र के दौरान ली गयी बातों को गंभीरता से लिया और उत्साहित हुए। ■ *उपायुक्त ने टीकाकरण हेतु आमजनों को किया जागरूक*================== इस दौरान उपायुक्त ने कोरोना टीका हेतु आमजनों को जागरूक किया। आप सभी की स्वास्थ्य सुरक्षा व सुविधा हेतु टीकाकरण अभियान को वृहद स्तर पर चलाया जा रहा है, ताकि शत-प्रतिशत जनमानस को कोविड टिका से लाभान्वित किया जा सके। एक जिम्मेवार नागरिक होकर दूसरों को भी जागरुक करने का कार्य करें। साथ ही उन्होंने किशोरियों की प्रसंशा करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि निश्चित ही जागरूक दृष्टिकोण से उज्ज्वल भविष्य की ओर पथ प्रशस्त होगा।