39.1 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर - वशिष्ठ नेचर वाच ने कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण और...

देवघर – वशिष्ठ नेचर वाच ने कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण और वितरित की राहत सामग्री

देवघर। गुरुवार को द रूह फैमिली – बफैलो, न्यूयाॅर्क (यू0एस0ए0) के सहयोग से वशिष्ट नेचर वाॅच स्वयं सेवी संस्था ने ग्राम – बैद्यनाथपुर – विशनपुर, प्रखण्ड – सारवाॅ, जिला – देवघर (झारखण्ड) में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण सह राहत साम्रगी वितरण शिविर का आयोजन किया। कार्यक्रम का उद्धाटन मुखिया – खूशबू कुमारी, संस्था सचिव – सदानन्द मिश्र, सचिव चेतना विकास – कुमार रंजन, डाॅ0 ए0पी0 सिंह, सेवा निवृत सिविल सर्जन, अनुराग मिश्रा, रूबी द्वारी एवं अन्य गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से दीप जला कर किया। संस्था सचिव सदानन्द मिश्र ने विषय प्रवेष कराते हुए कार्यक्रम के संबंध में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। कुमार रंजन, रूबी द्वारी, मुखिया जी एवं अन्य लोगों ने प्रतिभागियों को संबोधित कर कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक किया। इस बीमारी से बचाव एवं इसके ईलाज का प्रशिक्षण डाॅ0 ए0पी0 सिंह द्वारा प्रतिभागियों को दिया गया। कार्यक्रम के अंत में वशिष्ठ नेचर वाॅच द्वारा गरीब, वृद्ध, विकलांग, बेसहारा एवं बेरोजगार लगभग 100 महिला तथा पुरूषों के बीच कोविड गाईडलाईन को मानते हुए राहत के रूप में खाद्य साम्रगी, मास्क, साबुन आदि का वितरण किया गया। मौके पर समाजिक कार्यकर्ता पूनम कुमारी, चन्दन कुमार, प्रदीप कुमार, संतोषी देवी, लूखड़ी देवी, भोतवा देवी, शक्ति देवी, बिजली देवी, राजू राउत, आजाद राउत, व्यास रमाणी, टीकू राउत आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments