आज प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरिओ दिलीप टुडू ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों के साथ बैठक कर मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम की समीक्षा की। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बीएलओ व पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण-2022 की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नौ से 31 अक्टूबर तक प्री रिविजन एक्टिविटी के तहत बीएलओ व पर्यवेक्षकों को संबंधित कार्यों की जानकारी दी। इस दौरान मतदता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ घर-घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कार्य की समीक्षा की गई।बैठक के दौरान वैसे मतदाता जिसका मतदाता सूची में फोटो ब्लैक एवं व्हाइट अथवा निम्न गुणवत्ता वाला है, उनसे प्रपत्र आठ एवं फोटो प्राप्त कर फोटो का प्रतिस्थापन ककरने को कहा गया। उन्होंने कहा कि मतदाता पहचान पत्र के प्रारूप के प्रकाशन के पूर्व सभी संबंधित प्रपत्रों का निस्तारण की कार्रवाई सुनिश्चित करें। पुनरीक्षण अवधि के दौरान एकीकृत प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन, दावा एवं आपत्ति प्राप्त करना, उनका निस्तारण करना एवं मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन करना है। बीएलओ को कार्यो से संबंधित रजिस्टर तैयार करने एवं अहर्ता पूरी करने वाले योग्य व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में निबंधित करने का निर्देश दिया। साथ ही मतदाता सूची से मृत मतदाता एवं अनुपस्थित व स्थानांतरित मतदाता का नाम विलोपन करने के संबंध में दिशा निर्देशों का अक्षरश: अनुपालन करने को कहा, ताकि किसी भी परिस्थिति में किसी भी मतदाता का नाम गलत तरीके से विलोपित न हो। इसमें ई राल मैनेजमेंट, ई आरओ नेट, लाजिकल एरर, गरुड़ा ऐप, ईपिक डाउनलोड, ईपिक वितरण व अन्य संबंधी प्रविष्टियां सहित अन्यान्य बिदुओं की जानकारी दी गई।इसके अलावा प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बोरियो प्रखंड के बूथ नंबर 153,154,155 मैं चल रहे प्री0 रिवीजन एक्टिविटी का जायजा लिया एवं संबंधित कर्मी को आवश्यक निर्देश भी दिया।