बोकारो – *तेनुघाट में न्यायिक क्वार्टर्स/ रीक्रिएशन सेंटर निर्माण को लेकर चिन्हित भूमि का बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायधीश (पीडीजे) श्री प्रदीप कुमार श्रीवास्तव एवं उपायुक्त (डीसी) श्री कुलदीप चौधरी ने निरीक्षण किया*। द्वय पदाधिकारियों द्वारा चिन्हित भूमि का विस्तार से जायजा लिया। डीसी ने मौके पर उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी श्री अनंत कुमार, बीडीओ श्री शैलेंद्र चौरसिया एवं अंचलाधिकारी ब्रजेश श्रीवास्तव से भूमि से संबंधित विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने क्रमवार पंचायत सचिवालय सर राजीव गांधी सेवा केंद्र दैनिक घाट के समीप खाली पड़े भूमि, तुरी टोला स्थित सिविल कोर्ट के पीछे खाली पड़े स्थान, अनुमंडल पदाधिकारी के आवास के समीप भूमि एवं बैंक आफ इंडिया शाखा के समीप जर्जर आवासों आदि का निरीक्षण किया। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं उपायुक्त द्वारा कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल श्री राजकुमार राणा को सभी चिन्हित भूमि का वीडियो ग्राफी कराने, भूमि का नक्शा बनाने एवं तकनीकी सभी पहलुओं का अध्ययन कर विस्तृत प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर को अविलंब भूमि का मापी कार्य कराने को कहा। ताकि इस पर जल्द निर्णय लिया जा सके। इससे पूर्व पदाधिकारियों ने टूरिस्ट कंपलेक्स तेनुघाट में अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न बिंदुओं पर विचार – विमर्श किया। *मौके पर व्यवहार न्यायालय तेनुघाट के न्यायिक पदाधिकारी, कार्यपालक दंडाधिकारी व्यवहार न्यायालय तेनुघाट, स्थानीय अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे।