18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई आयोजित

उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में आज उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारियों के साथ तकनीकी विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा बैठक आयोजित की गई।बैठक में योजनाओं की समीक्षा के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि तकनीकी विभाग से संबंधित योजनाएं काफी महत्वपूर्ण है, इसलिए आवश्यकता अनुसार संबंधित विभागों एवं स्थानीय प्रशासन से समन्वय स्थापित कर निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करें।इस दौरान उपायुक्त ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए उनके द्वारा ली गई योजनाओं के अंतर्गत हुई प्रगति निर्माण कार्य अभी तक हुए भुगतान एवं लंबित भुगतान आदि से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए।पेयजल आपूर्ति एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त श्री यादव ने पहाड़ पर अवस्थित लदौनी ग्राम में पानी की समस्या को देखते हुए हर घर में नल द्वारा जल आपूर्ति कराने का निर्देश दिया।इस संबंध में उन्होंने शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं उनकी वर्तमान स्थिति तथा किन गांव में पीने के पानी की समस्या है आदि की जानकारी देते हुए आवश्यक निर्देश दिएइसी क्रम में उन्होंने कितने घरों में टैप वाटर जलापूर्ति की जा रही है उनका विवरण भी लिया। साथी उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया कि वैसे सुदूरवर्ती इलाके जहां पेयजल की समस्या है उसे जल्द से जल्द दूर करें एवं विभिन्न योजनाओं के तहत हर व्यक्ति को लाभ पहुंचाएं।पथ निर्माण विभाग की समीक्षा के दौरान उपायुक्त ने गोविंदपुर साहेबगंज हाईवे पर मरम्मती कार्य को जल्द से जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।ज्ञात हो कि साहिबगंज गोविंदपुर 252 किलोमीटर लंबी सड़क है जिस पर झारखंड सरकार द्वारा मजबूती करण राइडिंग क्वालिटी में सुधार हेतु स्वीकृति दी गई है।विशेष प्रमंडल की समीक्षा के दौरान बताया गया कि जिले में नियंत्रण कक्ष का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जिरवाबाड़ी थाना अंतर्गत फेंसिंग कार्य पूर्ण हो चुका है, साहिबगंज जिले अवस्थित विभिन्न छात्रावासों एवं विद्यालय अंतर्गत छात्रावास एवं मरम्मती कार्य प्रगतिशील है। इसी क्रम में तोरण द्वार विभिन्न जगहों पर सुंदरीकरण कार्य आंगनवाड़ी केंद्रों की मरम्मती, सखी वन स्टॉप सेंटर में मरम्मत कार्य आदि से संबंधित जानकारी भी ली गईइसके अलावे विशेष को प्रमंडल द्वारा ली गई अन्य योजनाओं से संबंधित समीक्षा की गई। जिसमें अभी तक ली गई योजना अंतर्गत हुए कार्यों की प्रगति, बचे हुए कार्य की जानकारी, कार्य के उपरांत भुगतान की स्थिति की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

Most Popular

Recent Comments