39.1 C
New Delhi
Friday, April 18, 2025
HomeLocal NewsDevgharदेवघर : नयका मीना बाजार सब्जी मंडी में बूंदा- बांदी में भी...

देवघर : नयका मीना बाजार सब्जी मंडी में बूंदा- बांदी में भी होता है जल जमाव, 9 में तीन गलियों का ही हुआ पीसीसी

देवघर । शहर के एकमात्र सब्जी मंडी नयका मीना बाजार प्रशासनिक व्यवस्थाओं का शिकार तो होता ही है इसके साथ ही इस मार्केट में आवारा पशुओं के विचरण के कारण लोगों की जान पर भी खतरा बना रहता है । इस मंडी में लाख प्रयास के बाद भी थोड़ी सी बारिश या यूं कहे की बूंदा बांदी होने पर भी पूरा सब्जी मंडी कादो – कीचड़ और गंदगी से नारकीय स्थिति बन जाती है । खुदरा सब्जी विक्रेता संघ के अध्यक्ष संतोष साह के अनुसार पुरे सब्जी मंडी में 9 गलियों में तीन गली का ही पीसीसी कारण होने के कारण शेष गलियों में बारिश में आधे से 1 फीट तक का जल जमाव हो जाता है जिससे सब्जी मंडी आने – जाने वाले व्यापारियों और ग्राहकों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। लोगों की माने तो सब्जी मंडी में सभी गलियों की एक साथ समान ऊंचाई के साथ पीसीसी किए जाने की जरूरत है, लेकिन विभागीय नीतियों या अन्य कारणों से मात्र तीन गलियों का ही पीसीसी किया गया है, शेष गली आज भी अपने पूर्ववत स्वरूप में बने होने के कारण उन गलियों में जब तक जल जमाव और गंदगी का अंबार देखने को मिलता है। लोगों ने देवघर नगर निगम के आयुक्त से उक्त मंडी का निरीक्षण कर सभी गलियों में पीसीसी कराने और मंडी को साफ सफाई कराने की मांग की है।

Most Popular

Recent Comments