आज उपायुक्त राम निवास यादव ने बोरियो प्रखंड स्थित सिहली पहाड़िया ग्राम का निरीक्षण किया।भ्रमण के दौरान उपायुक्त ने पहाड़ पर बसे ग्राम में पहाड़िया समुदाय के लोगों से बातचीत की एवं उनकी समस्याएं जानी इस क्रम में वह वहां बिजली पानी योजना की पहुंच आदि की व्यवस्थाओं से रूबरू होते हुए उन्हें समुचित व्यवस्था देने की बात कही।ज्ञात हो कि सिहली ग्राम अदरो संकुल में पड़ता है जो पहाड़ के ऊपर बसा है उपायुक्त ने पदाधिकारियों के साथ ग्राम तक की पैदल यात्रा करते हुए गांव की स्थिति का मुआयना किया।जहां उन्होंने ग्रामीणों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी एवं भरोसा दिलाया कि वह उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ देने एवं उनकी मदद के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि जिला प्रशासन ग्रामीणों की समस्याओं को हल करने एवं उन तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए तत्परता से कार्य करेगा एवं ग्रामीणों की सभी समस्याओं का जल्द से जल्द निपटारा किया जाएगा।इस बीच उन्होंने उपायुक्त ने ग्रामीणों से कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण के बारे में भी जानकारी ली एवं कहां की स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से चलाए जा रहे हैं टीकाकरण अभियान में लोग सम्मिलित हो तथा अपने स्तर से भी छूटे हुए लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करें।इस दौरान उपायुक्त ने पेयजल की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी ली एवं कहा कि वह ग्रामीणों की सभी समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए जल्द से जल्द कार्यवाही करेंगे।