13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeUncategorizedसाहिबगंज - रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान की सफलता के...

साहिबगंज – रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का हुआ आयोजन

आज विकास भवन स्थित सभागार में ग्रामीणों की आस मनरेगा से विकास अभियान की सफलता के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला के दौरान बताया गया कि यह अभियान 22 सितंबर से 15 दिसंबर तक जिले में चलेगा। बताया गया कि इस अभियान के तहत मानव दिवस सृजन, अनुसूचित जनजाति व महिला लाभुकों की मनरेगा में भागीदारी को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है।★कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि मानव दिवस सृजन बढ़ाना सबसे अहम है। इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी प्रतिदिन समीक्षा करें।★गतिविधियों को बढ़ाने के लिए संबंधित एनजीओ को भी शामिल करें।★कौन-सी योजना चल रही है और कौन सी पूर्ण हो गई है, कहां योजनाएं देने की जरूरत है, इन सभी विषयों पर समीक्षा कर कमियों को दूर करें।★उन्होंने कहा कि प्रखंड के सभी क्षेत्रों में योजनाओं का क्रियान्वयन सुनिश्चित की जाए।★लाभुकों को अधिक से अधिक काम दें और समय पर मजदूरी भुगतान कराएं।★लाभुकों को सिर्फ रोजगार देना ही नहीं बल्कि इन्हें व्यावसायिक रूप से भी तैयार करने की जरूरत है।कार्यशाला में बताया गया कि पारदर्शिता के लिए योजनाओं को जियो टैग अवश्य कराएं। कोई भी रोजगार मांगने आता है तो उसे अवसर मुहैया कराएं। इस दौरान बताया गया कि कि इस अभियान का जमकर प्रचार-प्रसार कराएं। ताकि, लोग लाभान्वित हो सकें। सभी योजनाओं के लिए महिला मेठ का चयन किया जाए। वंचित परिवारों को लाभ देने के अलावा नियमित रोजगार दिवस तथा स्थानीय स्तर पर शिकायत का निष्पादन व ग्राम सभा का आयोजन निश्चित ही आने वाले समय में ग्रामीण लाभान्वित होंगे।

Most Popular

Recent Comments