झारखंड विधानसभा याचिका समिति की बैठक का आयोजन आज समाहरणालय स्थित सभागार में किया गया।इस दौरान माननीय रामगढ़ विधायक श्रीमती ममता देवी एवं माननीय गोड्डा विधायक श्री अमित कुमार मंडल की संयुक्त अध्यक्षता में विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी एवं कार्यपालक अभियंताओं के साथ विस्तृत समीक्षा बैठक हुई।बैठक के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा माननीय समिति के सभी सदस्यों का स्वागत करते हुए ज़िले के अन्तर्गत चल रहे विभिन्न महत्वकांछी योजनाओं से अवगत कराया गया। इसके अलावे बैठक के दौरान माननीय सदस्यों द्वारा जिला अन्तर्गत विभिन्न विभागों के याचिकाकर्ताओं के वस्तुस्थिति और किए जा रहे समाधानों से अवगत हुए। इस दौरान माननीय सदस्यों ने जिला के जन शिकायत कोषांग में आए मामलों की विभाग वार समीक्षा करते हुए मामलों के निष्पादन के लिए नियमित रूप से बैठक करने का निर्देश दिया। साथ ही उन्होंने जिन विभागों में ज्यादा संख्या में मामले लंबित हैं उन्हें विशेष ध्यान देते हुए कार्य करने का निर्देश दिया। वही बैठक के दौरान सदस्यों ने सेवा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत आने वाले सेवाओं का लाभ ससमय लाभुकों को उपलब्ध कराने के संबंध में कई निर्देश दिए। बैठक के दौरान जनसंपर्क विभाग द्वारा उपलब्ध कराए गए प्रेस कतरनों की सहायता से विभिन्न विभागों में चल रही योजनाओं से जुड़ी हुई आम जनता की शिकायतों काजल समाधान करने हेतु निर्देशित किया गया इसी क्रम में मीडिया की रपटों के मुताबिक योजना से लंबित योजनाओं को पूर्ण करने हेतु भी निर्देशित किया गया।समीक्षा बैठक के क्रम में विद्युत विभाग को वैसे गांव जहां अभी तक बिजली आपूर्ति नहीं हो पाई है को दिसंबर माह तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया, शहरी पेयजल आपूर्ति योजना से संबंधित जानकारी लेते हुए वैसे योजना जिसके अंतर्गत कार्य चल रहा है एवं उसकी अद्यतन स्थिति की जानकारी ली गई एवं आवश्यक निर्देश दिए गए। वही भू अर्जन के दौरान लंबित मामलों की समीक्षा के क्रम में संबंधित पदाधिकारी को कैंप के माध्यम से भुगतान करने की बात कही गई इसके अलावा केसीसी ऋण से संबंधित समीक्षा करते हुए आने वाले दिनों में बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर ज्यादा से ज्यादा लोगों को केसीसी ऋण का लाभ देने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही विभाग के अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश दिया, ताकि ज्यादा से ज्यादा याचिकाकर्ताओं की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से किया जा सके। इस बीच जिला साहिबगंज में कल्याणकारी योजनाओं के सफल संचालन एवं क्रियान्वयन हेतु उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सभी पदाधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि आगामी दिनों में सरकार द्वारा जनहित में जारी की गई योजनाओं को धरातल पर उतारने के लिए इसी प्रकार सभी लोग तत्परता से कार्य करें एवं जिले को संथाल परगना में विशेष स्थान पर ले जाएं।