18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - बच्चों ने शहीद भगत सिंह को किया याद

बोकारो – बच्चों ने शहीद भगत सिंह को किया याद

आजादी के *75 वीं. वर्षगांठ को आजादी के अमृत महोत्सव* के रूप में मनाते हुए सोमवार को जिले के विभिन्न विद्यालयों में *सरदार भगत सिंह की जयंती* मनाई गई। *जिला जनसंपर्क कार्यालय बोकारो एवं स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के संयुक्त तत्वाधान* में जिला मुख्यालय के बोकारो स्टील सिटी स्थित बोकारो माल समीप विभागीय *फिक्सड एलईडी स्क्रीन एवं चास बाजार स्थित फिक्स एलईडी स्क्रीन* पर शहीद भगत सिंह से संबंधित फिल्म का प्रदर्शन किया गया। जिसमें उनकी जीवनी एवं देश की आजादी में उनकी भूमिका से आमजनों को अवगत कराया गया। दूसरी ओर, जिले के विभिन्न निजी एवं सरकारी विद्यालयों में शहीद भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस अवसर पर बच्चों/शिक्षकों ने उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया एवं नमन किया। उनके दिखाएं मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। वहीं, इस अवसर पर *विद्यालयों में आनलाइन प्रतियोगिता* का आयोजन किया गया। जहां अध्ययनरत बच्चों ने *शहीद भगत सिंह पर स्पीच/प्ले का वीडियो* बनाया। इस प्रतियोगिता में *केंद्रीय विद्यालय बोकारो वन, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय चास, मध्य विद्यालय चंदनकियारी आदि निजी व सरकारी विद्यालयों के बच्चों* ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में सफल प्रथम तीन प्रतिभागियों को आगामी दो अक्टूबर को आयोजित सेमिनार के अवसर सम्मानित किया जाएगा।

Most Popular

Recent Comments