गिरिडीह -झारखंड के हजारीबाग,बोकारो व गिरिडीह के जिले के मजदूरों का विदेश में फंसने का सिलसिला जारी है। अब बर्मा की राजधानी म्यान्मार में हजारीबाग,बोकारो व गिरिडीह जिले के के 31 मजदूरों के फंसने की सूचना है। इन मजदूरों को पिछले 6 महीने पूर्व टावर लाइन में काम कराने को लेकर बर्मा ले जाया गया था। मजदूरों को एक नामी कंपनी में काम दिलाने की बात कह बर्मा भेजा गया था, लेकिन उन्हें मजदूरों को काम के बदले बेतन तक नहीं दिया जा रहा हैं। फंसे मजदूरों के सूचना के मुताबिक सभी मजदूरों को मात्र एक समय का खाना दिया जा रहा है। काम के बदले न तो पैसा दिया जा रहा हैं न ही उन्हें वापस घर भेजा जा रहा हैं।वे वतन वापस आना चाह रहे हैं, लेकिन उनके पास में पैसे नहीं होने के कारण वे वहां फंस गए हैं। इसकी वजह से परिवार वाले काफी परेशान हैं। परिवार वाले प्रवासी ग्रुप के माध्यम से सरकार से मदद की गुहार लगायी हैं। वहीं प्रवासी मजदूरों के हित में कार्य करने वाले समाजसेवी सिकन्दर ने कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब दलालों के चक्कर में पड़ कर गरीब तबक़े के लोग विदेशों में फंस जाते हैं और पूर्व में भी ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जिसमें दलाल द्वारा मजदूरों को ज्यादा रुपए कमाने का लालच देकर विदेश भेज देते हैं और वे विदेश जाकर फंस जाते हैं। आये दिन गिरिडीह, हजारीबाग बोकारो जिले के आसपास के प्रखंडों के प्रवासी मजदूरों को विदेशों में प्रताड़ित होना पड़ता है। ऐसे में सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने की जरूरत हैं।*बर्मा में फंसे मजदूर*हजारीबाग जिले के बिष्णुगढ थाना क्षेत्र के अंतर्गत टेकनरायण महतो, सत्यनारायण कुमार महतो,नीलकंठ महतो,केदारनाथ महतो,विवेक कुमार पटेल,रामचंद्र महतो,गंगा महतो,मोहन महतो,बंधन महतो, छट्टू मिस्त्री,अजय कुमार महतो, राम किशुन महतो, उमेश महतो, मनिजर महतो,सुनील कुमार महतो,महेश महतो,छत्रु कुमार महतो,छात्रधारी महतो,खिरोधर महतो,सुरेंद्र कुमार महतो हजारीबाग टाटीझरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत सुनील कुमार महतो, गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कोलेश्वर महतो,रामदेव मुर्मू,भागिरथ महतो,सरिया थाना क्षेत्र के अंतर्गत नीलकंठ महतो, धनेश्वर महतो, परमेश्वर महतो, बोकारो जिले के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र के अंतर्गत के रहनेवाले शंकर महतो,लालमन महतो,लखन महतो, जगदीश महतो शामिल हैं।