साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले । पाए गए कोरोना संक्रमित मरीजों में से 16 पुरुष तथा 03 महिला हैं।पुरानी साहिबगंज से 2 पुरुष जिनकी उम्र 37 एवं 24 वर्ष है,केलाबाड़ी साहिबगंज से 1 पुरुष जिनकी आयु 50 वर्ष है,पुलिस लाइन साहिबगंज से 2 पुरुष जिनकी उम्र 31 तथा 39 वर्ष है,एलसी रोड से एक बच्ची जिसकी उम्र 10 वर्ष है,गुल्ली भट्टा साहिबगंज से 1 महिला उम्र 38 वर्ष है,भगैय्या- मंडरो से 1 महिला जिनकी उम्र 50 वर्ष है,एसपी ऑफिस से 1 पुरुष जिनका आयु 51 वर्ष है,मजहर टोला साहिबगंज से 1 पुरुष जिनका आयु 51 वर्ष है,तीनपहाड़ राजमहल से 1 पुरुष जिनकी उम्र 32 वर्ष है,बभंगामा तीन पहाड़ साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 37 वर्ष है,जिरवाबाड़ी ओपी थाना से एक पुरुष जिनकी उम्र 54 वर्ष है,ज़िरवाबाड़ी ओपी थाना साहिबगंज से एक और पुरुष जिनकी उम्र 33 वर्ष है,जैप-9 से एक पुरुष जिनकी उम्र 38 वर्ष है,पतनिया टोला साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 27 वर्ष है,धर्मपुर पतना से एक पुरुष जिनकी उम्र 24 वर्ष है,पतना साहिबगंज से एक पुरुष जिनकी उम्र 27 वर्ष एवं,महाराजपुर साहिबगंज से एक बच्चा जिसकी आयु 12 वर्ष है,◆जिले में अभी तक 137 मामले, 96 एक्टिव केस, 39 मरीज़ ठीक होकर घर वपास जा चुके हैं ।
साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले
साहिबगंज में आज 19 नए कोरोना संक्रमित मरीज़ मिले