आज माननीय स्वास्थ्य मंत्री, श्री बन्ना गुप्ता द्वारा कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह मे जिले के सदर अस्पताल, लेबर रूम, HWC सुन्दारी एवं HWC सपारोम को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए सम्मानित किया गया।*मरीजों के बेहतर इलाज, स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता, साफ-सफाई एवं स्वच्छता, लेबर रूम एवं वार्ड रूम का मानक के अनुरूप संचालन, मरीजों को गुणवत्ता के साथ सेवा, अस्पताल का रख-रखाव एवं अन्य बेहतर कार्य के लिए सदर अस्पताल को पुरस्कृत किया गया है। स्वास्थ्य संस्थानों में से जिला अस्पताल श्रेणी में सदर अस्पताल एवं लक्ष्य अवार्ड में लेबर रूम, साथ ही हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर, सुन्दारी एवं हेल्थ एन्ड वेलनेस सेंटर, सपारोम को उत्कृष्ट कार्य हेतु कायाकल्प अवार्ड से सम्मानित किया गया। कोरोना काल में खूंटी जिला प्रशासन द्वारा हर स्तर पर बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं उचित स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने हेतु स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया गया है। उचित स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता जिला प्रशासन की पहली प्राथमिकता है।