आज जिले के सभी 09 प्रखंडों में कुल 12 पलाश मार्ट का उद्धघाटन ऑनलाइन माध्यम से श्री एन० एन० सिन्हा, सचिव ग्रामीण विकास मंत्रालय, भारत सरकार एवं श्रीमती नैंसी सहाय, सीईओ जेएसएलपीएस के द्वारा सयुंक्त रूप से किया गया। पलाश मार्ट के माध्यम से स्वंय सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा उत्पादित सामग्रियों जैसे – दाल, आटा, लोबिया, चूड़ी, मुढ़ी, मसाला, सिल्क साड़ी, चप्पल आदि की बिक्री की जाएगी।इन पलाश मार्ट के माध्यम से सखी मंडल समूह की महिलाएं द्वारा निर्मित उत्पादों को सीधे तौर पर बाजार प्राप्त होगा ऐसे मार्ट के खुल जाने से न सिर्फ ग्रामीण महिलाएं स्वावलंबी होंगी बल्कि वह आर्थिक रूप से सबल होकर अपने जीवन स्तर में भी सुधार करेंगी।आज जिला स्तर पर यह कार्यक्रम समाहरणालय स्थित सभागार में आयोजित किया गया जहां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के साथ-साथ डीडीएम जेएसएलपीएस संतोष कुमार एवं अन्य उपस्थित रहे।