24.1 C
New Delhi
Friday, April 4, 2025
HomeLocal NewsKhuntiखूंटी - उपायुक्त की पहल पर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को...

खूंटी – उपायुक्त की पहल पर स्थानीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर व सुव्यवस्थित किया जा रहा है

बेहतर चिकित्सीय उपचार एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय स्तर पर भी उचित प्रयास किए जा रहे हैं ताकि बेहतर उपचार व्यवस्था उपलब्ध हो सके। आज उपायुक्त, श्री शशि रंजन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मुरहू में अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया गया। मशीनों की उपलब्धता से मरीजों के परीक्षण में सहायता मिलने के साथ-साथ स्वास्थ्य व्यवस्था को भी बेहतर करने पर जोर दिया गया है। उपायुक्त द्वारा बताया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए सुगम रूप से अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। सभी गर्भवती महिलाओं का ए. एन. सी(एंटी नेटल चेकअप) के साथ-साथ अनिवार्य रूप से अल्ट्रासाउंड भी किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत योग्य लाभार्थी सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाना चाहिए ताकि बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हर स्तर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में भी चिकित्सीय सेवाओं को सुव्यवस्थित किया जाय। आगे उन्होंने बताया कि इसी तरह तकनीक पर आधारित अन्य मशीनें भी स्थापित की जाएंगी। मौके पर उन्होंने चिकित्सा प्रभारी एवं सी.डी.पी.ओ को निर्देशित किया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत सभी गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड किया जाना सुनिश्चित कराया जाय एवं प्रतिदिन कम से कम 8 अल्ट्रासाउंड किये जाय। इसी कड़ी में उपायुक्त द्वारा प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत दो लाभुकों को लाभ प्रदान किया गया। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार ज्यादा से ज्यादा गर्भवती महिलाओं को उक्त योजना के तहत लाभान्वित किया जाय। उन्होंने कहा कि गर्भवती महिलाओं व अन्य जरूरतमंद लोगों के लिए यह मशीन निश्चित तौर पर स्वास्थ्य सुधार की दिशा में लाभ देगी।

Most Popular

Recent Comments