18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsSahibganjसाहिबगंज - जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई आयोजित

साहिबगंज – जिला अनुकंपा समिति की बैठक हुई आयोजित

अनुकंपा के अभ्यर्थियों को जिला अधिकारी स्तर का चरित्र प्रमाण पत्र देना होगा अनिवार्य : उपायुक्त राम निवास यादव। =====================आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिला अनुकंपा समिति की बैठक उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में आयोजित हुई।बैठक में उपायुक्त श्री यादव ने समिति के सदस्यों के साथ कुल 23 मामलों पर विचार विमर्श किया जिसमें :-•समाहरणालय से संबंधित से 02 मामले, •पहाड़िया कल्याण से 01 मामले,• शिक्षा अधीक्षक से 07,•वन प्रमंडल से 01, •पुलिस अधीक्षक से 01, •जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से 02•औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से 01,•ग्रामीण विकास विभाग से 02,•समाज कल्याण विभाग से 01, •कल्याण विभाग से 01, •खनन विभाग से 01, •पशुपालन विभाग से 01,•सिविल सर्जन कार्यालय से 02 मामले पर चर्चा हुई। अनुकंपा समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया कि जितने भी अनुकंपा के अभ्यर्थी आवेदन समर्पित करेंगे उन्हें उपायुक्त/ जिला अधिकारी स्तर का चरित्र प्रमाण पत्र देना अनिवार्य होगा।इस दौरान सभी मामलों पर चर्चा के क्रम में उपायुक्त श्री यादव ने समिति के साथ क्रमवार सभी आवेदकों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का बारीकी से जाँच कर स्थापना शाखा को आवश्यक कार्यवाही हेतु दिशा-निर्देश दिए।बैठक में उपायुक्त ने सभी आवेदकों से संबंधित फाइल देखा उनमें समस्याओं को समाधान करते हुए पुनः आवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया। बैठक में कुछ आवेदनों की अनुशंसा का निर्णय लिया गया। वही कुछ आवेदन पर विचार विमर्श कर आवेदनों के शैक्षिक अंक प्रमाण पत्र, शपथ पत्र, अनापत्ति प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों का पुनः जांच करने का निर्देश दिया गया। तद्पश्चात संबंधित विभागों को अनुशंसा हेतु भेजा जाएगा।

Most Popular

Recent Comments