नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में 29 अक्टूबर से 3 नवंबर तक गंगा उत्सव 2021 का आयोजन कर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से गंगा स्वच्छता के प्रति लोगों को लगातार जागरूक किया जा रहा है।इसी क्रम में गंगा उत्सव के तीसरे दिन आज सदर अस्पताल साहिबगंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिले में जब भी किसी को आपातकालीन परिस्थिति में रक्त की आवश्यकता पड़ने पर उन्हें उपलब्ध हो सके ।जिला गंगा समिति के द्वारा गंगा उत्सव 2021 के तहत मुक्तेश्वर घाट साहिबगंज में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड हेतु सेल्फी प्वाइंट भी लगाया गया है, इस सेल्फी प्वाइंट में आज पूरे दिन लोग गंगा संदेश लिखकर अपनी तस्वीर क्लिक कर सकते हैं चेहरे और लोग इस सेल्फी प्वाइंट में गंगा संदेश के साथ सेल्फी ले रहे हैं और जन जन तक यह संदेश पहुंचा रहे हैं कि हमें गंगा तटों को अपने घर की भांति ही साफ रखना है गंगा में कूड़ा कचरा एवं अपशिष्ट पदार्थों का को प्रवाहित नहीं करना है। इसके अलावा गंगा तटों पर लोगों को सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने, पूजन सामग्री प्रवाहित ना करने, नदी में नहाते समय साबुन सर्फ का इस्तेमाल न करने, आदि के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है।