जिला खेल विभाग के तत्वाधान से आज ज़िला प्रशासन एवं नागरिक एकादश के बीच मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया।★मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी जिला प्रशासन की टीम ने उपायुक्त रामनिवास यादव के शानदार 35 रनों एवं अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती के 27 रनों की बदौलत निर्धारित 15 ओवर में नागरिक एकादश के सामने 150 रनों का लक्ष्य रखा।★एक समय जिला प्रशासन की लड़खड़ा रही टीम को संभालते हुए उपायुक्त श्री यादव ने तीन चौके एवं एक छक्के की मदद से सर्वाधिक 35 रन बनाएं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे जिला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार समेत अन्य खिलाड़ियों ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी नागरिक एकादश की टीम लक्ष्य से 30 रन दूर रह गयी।दूसरी इनिंग में गेंदबाजी करते हुए उपायुक्त रामनिवास यादव ने सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 4 ओवरों में 10 रन देकर पांच सफ़लता हासिल की, गेंदबाजी करते हुए उपायुक्त ने अपने तीसरे ओवर में हैट्रिक विकेट चटकाए और जिला प्रशासन को मैच जिताया ।★नागरिक एकादश की तरफ से सलामी बल्लेबाज रब नवाज आलम ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए 25 रन का योगदान दिया इसके अलावे बाक़ी खिलाड़ियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया पर उनकी पूरी टीम 15 ओवर में 120 रन बनाने में ही सक्षम रही।★खेल में शानदार प्रदर्शन करते हुए 35 रन तथा 4 ओवर में 10 रन देकर 5 विकेट हासिल करने के लिए उपायुक्त राम निवास यादव को मैन ऑफ द मैच दिया गया।