रामगढ़: वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करने व उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान की शुरुआत की गई है। रामगढ़ जिले में नीति आयोग द्वारा संचालित सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान के तहत जिले की सभी छह सीडीपीओ, महिला सुपरवाइजर्स, वॉलिंटियर्स, विभिन्न एनजीओ आदि द्वारा लगातार जिला अंतर्गत विभिन्न क्षेत्रों में रह रहे बुजुर्गों के साथ संपर्क स्थापित किया जा रहा है।इसी क्रम में अब तक अलग-अलग माध्यमों का इस्तेमाल कर लगभग 9000 से ज्यादा बुजुर्गों के साथ संपर्क स्थापित किया गया है एवं उन्हें कोरोना से बचाव सहित अन्य मामलों पर जानकारी दी गई है।इस विषय पर बात करते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती नचिकेता मिश्रा ने कहा कि सुरक्षित दादा दादी नाना नानी अभियान के तहत विभिन्न एनजीओ, कर्मी, वालंटियर्स आदि के माध्यम से लगातार संपर्क स्थापित करने का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 9000 बुजुर्गों में लगभग 1700 से ज्यादा बुजुर्गों ने फोन के माध्यम से जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों विभागों से जुड़ी अपनी समस्याएं सामने रखी है। जिसके बाद कार्यालय के द्वारा विभागवार उनकी समस्याओं को टैग कर संबंधित विभाग तक उनकी समस्याओं को निष्पादित करने हेतु भेज दिया गया है।