रामगढ़: आज दिनांक 12 नवंबर 2021 को समाहरणालय परिसर के बी- ब्लॉक स्थित सभागार में उप विकास आयुक्त रामगढ़ की अध्यक्षता में कृषि एवं संबद्ध विभाग की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।बैठक में उप-विकास आयुक्त द्वारा वित्तीय वर्ष 21-22 में चल रहे योजनाओं की समीक्षा के क्रम में परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा केसीसी के वर्तमान स्थिति, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, मुख्यमंत्री कृषि ऋण माफी योजना की प्रगति के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने जानकारी दी कि बीज विनिमय एवं वितरण योजना के तहत रबी मौसम को देखते हुए आवंटन प्राप्त है एवं एक सौ क्विंटल गेहूं का बीज गोला पैक्स में उपलब्ध कराया गया है लाभुक पैक्स में जाकर बीज प्राप्त कर सकते हैं इसको लेकर प्रखंड/ पंचायत स्तर पर किसानों को जागरूक किया गया है। गव्य विकास विभाग द्वारा किसानों को दिए जा रहे दो दुधारू गाय की योजना को लेकर बताया गया जिस संबंध में उप- विकास आयुक्त द्वारा आईडीबीआई बैंक के माध्यम से आवेदन भरवा कर केसीसी का लाभ दिला कर यथाशीघ्र योजना को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। एलडीएम रामगढ़ द्वारा बताया गया कि मत्स्य पालक किसानों को बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा लक्ष्य निर्धारित कर केसीसी का रिन दिया जाना है जिस पर यथाशीघ्र किसानों को लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया गया। बाजार समिति के प्रगति पर चर्चा करते हुए अधिक से अधिक किसानों का ई -नाम में निबंधन कराने , एफपीओ के माध्यम से किसानों को बाजार उपलब्ध कराने एवं बाजार समिति में स्थित दुकानदारों द्वारा किराया दिए जाने एवं डिमांड और वसूली का रिपोर्ट पर चर्चा किया गया। पशुपालन विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए उप विकास आयुक्त ने कार्यों में तेजी लाने का निर्देश दिया गया। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने उद्यान विभाग एवं भूमि संरक्षण विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की भी समीक्षा करते हुए महत्वपूर्ण निर्देश दिए। बैठक के दौरान डीडीएम नाबार्ड के द्वारा एफपीओ के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी। बैठक के दौरान परियोजना निदेशक आत्मा, जिला पशुपालन पदाधिकारी रामगढ़, जिला गव्य पदाधिकारी रामगढ़,जिला मत्स्य पदाधिकारी, कृषि विज्ञान केंद्र के प्रभारी, एलडीएम रामगढ़, डीडीएम नाबार्ड बाजार समिति के प्रतिनिधि आदि उपस्थित रहे।