जिले में हर घर दस्तक टीकाकरण अभियान के माध्यम से हर जिले वासी तक कोरोना संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीका पहुंचाने की कवायद चल रही है।इस अभियान के तहत स्वास्थ्य कर्मियों की टीम द्वारा जिला स्तर पर एवं प्रखंड स्तर पर अधिकारियों के साथ संबंध में स्थापित कर हर जिले वासी तक टीका पहुंचाना सुनिश्चित किया जा रहा है।★प्रत्येक जिले वासियों को कोविड संक्रमण से सुरक्षा हेतु टीका लगे इसी उद्देश्य के साथ आज कार्यपालक पदाधिकारी साहिबगंज नगर परिषद कंचन भुदोलिया एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी साहिबगंज सदर अब्दुल समद द्वारा साहिबगंज सदर के सभी जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों के साथ एक बैठक आयोजित की गई।★बैठक में सभी डीलरों से आग्रह किया गया कि वह राशन लेने के लिए आने वाले सभी लोगों को कोविड का टीका लेने हेतु प्रेरित करें, उन्हें जागरूक करें कि उनका टीका लेना न सिर्फ उनके परिवार बल्कि पूरे समाज के लिए कितना आवश्यक है।बैठक के क्रम में कार्यपालक पदाधिकारी ने राशन डीलरों से अनुरोध किया कि वे सभी कार्ड धारियों को से कहें कि वह अपना एवं अपने परिवार जनों का वैक्सीनेशन अवश्य करा लें एवं जिन्होंने अपने प्रथम डोज़ की वैक्सीन ली है एवं दूसरे डोज़ की अवधि पूर्ण हो गई है वह अपने नज़दीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर तत्काल अपना वैक्सिनेशनज़रूर कराएं।साथ ही उन्होंने राशन डीलरों से कहा कि नगर परिषद इलाके में भ्रमण कर रही स्वास्थ्य कर्मियों की टीम का वैक्सिनेशन में आपेक्षित सहयोग करें और कार्ड धारियों से भी वैक्सिनेशन के लिए आई टीम की मदद करने का अनुरोध करें।