18.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - पीएमजी पोर्टल पर सूचीबद्ध परियोजनाओं के प्रगति का उपायुक्त ने...

बोकारो – पीएमजी पोर्टल पर सूचीबद्ध परियोजनाओं के प्रगति का उपायुक्त ने की समीक्षा

समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* ने बुधवार को *प्रोजेक्ट मानीटरिंग ग्रुप पोर्टल (पीएमजी)* के तहत सूचीबद्ध परियोजना से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति व ग्राउंड जीरों पर व्याप्त समस्याओं के निष्पादन को लेकर बैठक की। बैठक में *अपर समाहर्ता श्री सादात अनवर, जिला भू अर्जन पदाधिकारी श्री जेम्स सुरीन, अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार* आदि उपस्थित थे। उपायुक्त ने जिला अंतर्गत *राष्ट्रीय राज मार्ग संख्या 32, भारत माला योजना, प्रस्तावित वाराणसी – कोलकाता एक्सप्रेस वे, दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन (तालगेड़िया – बोकारो रेलवे लाइन दोहरीकरण)* से संबंधित परियोजनाओं के लिए स्ट्रक्चर हटाने/भू अर्जन आदि से संबंधित विषयों पर चर्चा की। इस क्रम में समस्याओं के समाधान के लिए अनुमंडल पदाधिकारी व अपर समाहर्ता को जरूरी दिशा निर्देश दिया। उन्होंने सप्ताह भर में दिए गए निर्देश के अनुरूप कार्य प्रगति करने को कहा। समीक्षा क्रम में राष्ट्रीय राज मार्ग से संबंधित भू अर्जन के लिए राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण के कार्यपालक अभियंता को अंचल कार्यालय को मैन पावर उपलब्ध कराने को कहा, ताकि कार्य में प्रगति लाई जा सके। उन्होंने प्रस्तावित वाराणसी – कोलकाता एक्सप्रेस वे को लेकर स्थानीय विधायकों, संबंधित पंचायतों के मुखिया आदि को लेकर अगले माह एक कार्यशाला आयोजित करने को कहा। दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा डिवीजन (तालगेड़िया – बोकारो रेलवे लाइन दोहरीकरण) को लेकर प्रस्तावित भूमि अधिग्रहण में चिन्हित भूमि की प्राकृति से संबंधित प्रतिवेदन अंचलाधिकारी चास श्री दिलीप कुमार को समर्पित करने को कहा। बैठक में सरकारी भूमि, अधिग्रहित भूमि के अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर भी चर्चा की गई। *मौके पर डीपीएमयू के संजय कुमार, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments