13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद - जानिये किस ट्रेन में क्या हुआ परिवर्तन

धनबाद – जानिये किस ट्रेन में क्या हुआ परिवर्तन

धनबाद-एलेप्पी एक्सप्रेस, गंगा-दामोदर व धनबाद-पटना इंटरसिटी के कोच संयोजन में बदलाव, जानिये किस ट्रेन में क्या हुआ परिवर्तन, धनबाद और एलेप्पी के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13351/13352 धनबाद एलेप्पी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच एवं प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इस गाड़ी में कोच क्षमता को बराबर रखने के लिए शयनयान श्रेणी के चार कोच को हटाया जायेगा.इस बदलाव के उपरांत इस ट्रेन में प्रथम वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी के दो कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के पांच कोच, शयनयान श्रेणी के आठ कोच, साधारण श्रेणी के चार कोच, पैंट्री कार का एक कोच तथा एसएलआर के दो कोच सहित कुल 23 कोच होंगे. यह परिवर्तन धनबाद से 11.04.2022 से तथा एलेप्पी से 14.04.2022 से प्रभावी होगा.इसी तरह धनबाद और पटना के बीच चलने वाली गाड़ी संख्या 13329/13330 धनबाद-पटना गंगा दामोदर एक्सप्रेस एवं 13331/13332 धनबाद-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस में तृतीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच जोड़ने का निर्णय लिया गया है. इस कारण इन दोनों ट्रेनों में कोच क्षमता को बराबर रखने हेतु द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का 1 कोच को हटाया जायेगा.इस बदलाव के उपरांत इन दोनों ट्रेन में प्रथम सह द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक, द्वितीय वातानुकूलित श्रेणी का एक कोच, तृतीय वातानुकूलित श्रेणी के 5 कोच, शयनयान श्रेणी के 9 कोच, साधारण श्रेणी के 6 कोच तथा एसएलआर के 2 कोच सहित कुल 24 कोच होंगे. यह परिवर्तन गंगा दामोदर एक्सप्रेस में धनबाद एवं पटना से 11.04.2022 से जबकि इंटरसिटी में धनबाद से 11.04.2022 से तथा पटना से 12.04.2022 से प्रभावी होगा.

Most Popular

Recent Comments