ज़िला खेल पदाधिकारी दिलीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया है कि झारखंड खेल प्राधिकरण, रांची एवम जिला खेल कार्यलय, साहेबगंज के द्वारा संचालित होने वाले क्रीड़ा किसलय फ़ुटबॉल प्रशिक्षण केन्द्र के लिए 25 बालक खिलाड़ियों का चयन आज प्रखंड स्तरीय स्टेडियम, भोगनाडीह, बरहेट में किया गया, जिसमें कुल 150 बच्चों ने भाग लिया, जिसमें 25 खिलाडियों का चयन अन्तिम रूप से किया गया एवम 10 खिलाडियों को प्रतीक्षारत सूची में रखा गया। खिलाड़ियों के चयन में खेल विभाग आवासीय बालक एथलेटिक्स केन्द्र, साहेबगंज के कोच योगेश यादव, डे बोर्डिग एथलेटिक्स कोच अशोक साहनी, ए आई एफ एफ डी.लाइसेंस फ़ुटबॉल कोच अनिल टुडू, पलटन मरांडी, मंडल मुर्मू का सराहनीय सहयोग रहा ।