13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeSportपलामू - राज्य में खेल के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है

पलामू – राज्य में खेल के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है

राज्य में खेल के विकास के लिए सरकार प्रयत्नशील है। खेल को आगे बढ़ाया जा रहा है। सरकार के प्रयास से प्रतिभावान खिलाड़ी भी आगे आ रहे हैं और सरकार उन्हें सहयोग कर रही है। यह बातें पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने कही। वे आज प्रमंडलीय मुख्यालय मेदनीनगर स्थित स्थानीय पुलिस लाइन स्टेडियम में आयोजित अंतरराज्यीय फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्धाटन कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि पलामू प्रमंडल के गढ़वा जिले में क्रिकेट स्टेडियम सहित अन्य स्टेडियम का निर्माण कराया जा रहा है। इससे खेल को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने पलामू जिले के प्रशासनिक पदाधिकारियों से भी खेल स्टेडियम एवं खेल को बढ़ावा देने हेतु प्रस्ताव तैयार कर उपलब्ध कराने की बातें कही। शहीदों की स्मृति मेंपलामू पुलिस एवं पलामू फुटबॉल आयोजन समिति के संयुक्त तत्वाधान आयोजित हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के पूर्व शहीद स्थल पर पुष्प अर्पित कर एवं मौन रखकर शहीद हुए सुरक्षाकर्मियों को श्रद्धांजलि दी गयी। साथ ही शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। मंत्री ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए जवानों ने अपने प्राणों की आहुति दी। ऐसे वीर शहीदों के परिवारजनों को सरकार सुविधा देने का कार्य करेगी। प्रमंडलीय आयुक्त जटाशंकर चौधरी ने कहा कि पलामू प्रमंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में खेल काफी लोकप्रिय है। खेल से बहुत सारी समस्याएं भी दूर होती है। खेल से ही खेल की भावना आती है। साथ ही क्षेत्र का विकास होता है। उन्होंने कहा कि खेल भावना एवं खेल के आयोजनों से युवाओं में मुख्यधारा से भटकाव भी नहीं होती है। उन्होंने पलामू प्रमंडल के स्थानीय पुलिस के कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि सामुदायिक पुलिसिंग के तहत युवाओं को खेल सामग्री उपलब्ध कराकर मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है। युवाओं में खेल भावना जागृत किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यहां खेल का अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी मिशाल कायम करेंगे। पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा ने सभी का स्वागत करते हुए पलामू प्रमंडल में खेल को आगे बढ़ाने हेतु सभी को सहयोग करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि पलामू पुलिस युवाओं को खेल से जोड़ने का कार्य कर रही है। मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने फुटबॉल टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए दो लाख रुपये का सहयोग दिया। टूर्नामेंट में भाग लेने वाली टीमों को ग्रुप ए और ग्रुप बी रखा गया है। उद्धाटन मैच में ग्रुप ए के कोलकाता का मुकाबला झारखंड के बोकारो टीम के साथ हुआ, जिसमें बोकारो की टीम ने 2-0 से विजयी रहा। टूर्नामेंट को लेकर शहीद स्मारक में रंगीन लाइट से भव्य सजावट की गई है। तोरण द्वार, फ्लैक्स, बैनर होर्डिंग से मैदान को आकर्षक रूप दिया गया है। टूर्नामेंट देखने वाले दर्शकों का निःशुल्क प्रवेश रखा गया है। फुटबॉल टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके मंत्री मिथिलेश ठाकुर, आयुक्त जटा शंकर चौधरी, पलामू उपायुक्त शशि रंजन, पुलिस अधीक्षक चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मेघा भारद्वाज, एएसपी सह एसडीओ के. विजय शंकर सहित शहीद सुरक्षाबलों के परिजन, जनप्रतिनिधि, विभिन्न स्थानों से आए खिलाड़ी, पुलिस जवान एवं बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments