13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsDhanbadधनबाद - 29 से श्रद्धालुओं को रेलवे कराएगी दक्षिण भारत के धार्मिक...

धनबाद – 29 से श्रद्धालुओं को रेलवे कराएगी दक्षिण भारत के धार्मिक स्थलों का दर्शन

धनबाद : एक बार फिर झारखंड-बिहार के श्रद्धालु इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड के सौजन्य से आस्था सर्किट स्पेशल पर्यटन ट्रेन से भारत के दक्षिणी हिस्से के तीर्थ स्थलों का भ्रमण कर सकेंगे। आईआरसीटीसी के मुताबिक 29 जनवरी को बिहार के जयनगर से आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन खुलेगी। जो 11 फरवरी को वापस जयनगर पहुंचेगी।इस दौरान यह ट्रेन मधुबनी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पटना, बख्तियारपुर, बिहार शरीफ, राजगीर, गया, कोडरमा और धनबाद होते हुए रामेश्वरम (रामनाथस्वामी मंदिर), मदुरई (मीनाक्षी मंदिर), कन्याकुमारी (कन्याकुमारी टेंपल और विवेकानंद रॉक) तथा त्रिवेंद्रम (पद्मानन स्वामी टेंपल), मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग व जगन्नाथपुरी तीर्थ स्थल का दर्शन कराएगी।आस्था सर्किट स्पेशल ट्रेन में प्रति व्यक्ति को 13 हजार 230 रुपये किराया खर्च करना होगा। यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी।इस यात्रा के दौरान यात्रियों के लिए स्लीपर क्लास से यात्रा, शाकाहारी भोजन, घूमने के लिए बस, रहने के लिए धर्मशाला की व्यवस्था रेलवे द्वारा की जाएगी। वहीं प्रत्येक कोच में सिक्योरिटी गार्ड, मास्क सैनिटाइजर की उपलब्धता भी सुनिश्चित रहेगी।यह आईआरसीटीसी का बेहद किफायती टूर पैकेज है। 29 जनवरी से शुरू होने वाली यह यात्रा 14 दिन और 13 रात की होगी। 14 दिनों का यह टूर हिंदू धर्मावलंबियों के लिए बेहद किफायती बताया जा रहा है।

Most Popular

Recent Comments