झारखंड विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति* शनिवार को बोकारो दौरे पर पहुंची। *समिति में सदस्य सह माननीय टुंडी विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो, सदस्य सह कोडरमा विधायक डा. नीरा यादव शामिल* हुए। बोकारो परिसदन सभागार में समिति ने जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में *उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक श्री चंदन झा, अपर समाहर्ता श्री सदात अनवर* समेत सभी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। समिति ने क्रमवार *विधानसभा में स्थानीय माननीय विधायकों बोकारो, गोमिया, चंदनकियारी, बेरमो द्वारा किए गए प्रश्नों के उत्तर, उनकी अद्यतन स्थिति की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से प्राप्त की।* कई प्रश्नों का उत्तर जिला प्रशासन ने समिति को पहले ही उपलब्ध करा दिया था, जबकि कुछ प्रश्नों का उत्तर मौके पर ही अधिकारियों ने देते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराया। बैठक में *समिति सदस्य सह माननीय विधायक श्री मथुरा प्रसाद महतो* ने बैठक में अधिकारियों की उपस्थिति व जवाबों पर संतोष व्यक्त किया। कहा कि कुछ प्रश्नों में राज्य स्तर से कार्रवाई होनी है, उसके लिए विधानसभा में बैठक कर संबंधित विभागों के सचिवों के साथ समीक्षा की जाएगी। बैठक में *समिति सदस्य माननीय विधायक डा. नीरा यादव* ने भी अधिकारियों की उपस्थिति संख्या पर प्रसन्नता व्यक्त की। कहा कि कई प्रश्नों के उत्तर पर समिति द्वारा सुझाव – निर्देश दिया गया। जिस पर उपायुक्त बोकारो ने सक्रियता दिखाते हुए मौके पर ही अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। बीएसएल क्षेत्र में कचड़ा निस्तारण की कार्रवाई के लिए कंपनी प्रबंधन से पत्राचार करने को कहा। वहीं, खाली/उपयोग विहीन भवन/विद्यालय भवन/सामुदायिक भवन आदि की उपयोगिता के दिशा में सर्वे कर कार्रवाई करने को कहा गया। समीक्षा क्रम में चंदनकियारी विस क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था सुदृढ़ करने का भी निर्देश दिया। *समिति द्वारा पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत विभाग, चास नगर निगम, शिक्षा विभाग, जल संसाधान विभाग, भवन प्रमंडल विभाग आदि विभाग से संबंधित समीक्षा की।* बैठक में *अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ जितेंद्र कुमार सिंह, मुख्यालय डीएसपी श्री मुकेश कुमार,जिला नजारत उप समाहर्ता श्री विवेक सुमन, जिला शिक्षा अधीक्षक श्रीमती रेणुका तिग्गा, जिला सहकारिता पदाधिकारी श्री प्रकाश कुमार, सामाजिक सुरक्षा के सहायक निदेशक श्री रविशंकर मिश्रा, विद्युत कार्यपालक अभियंता चास एवं तेनुघाट, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार आदि* संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। *डीसी – एसपी ने समिति सदस्यों का किया स्वागत* इससे पूर्व डीसी श्री कुलदीप चौधरी एवं एसपी श्री चंदन झा ने बोकारो परिसदन में विधानसभा की अनागत प्रश्न क्रियान्वयन समिति के सदस्यों श्री मथुरा प्रसाद महतो एवं डा. नीरा यादव को क्रमशः पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।