ज़िला क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में सिदो कान्हू स्टेडियम में ज़िला क्रिकेट सीनियर लीग टूर्नामेंट के तहत आज डीसी 11 बनाम केबी स्टार के बीच मैच खेला गया।टॉस जीत कर केबी स्टार ने डीसी 11 को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया जहां डीसी 11 ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 173 रन बनाया। मैच में अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती ने 30 बॉल में 49, उपायुक्त रामनिवास यादव ने 49 बॉल 38 रन, अमरदीप मल्होत्रा ने 27 बॉल 43 रन बनाया। वहीं केबी स्टार के गेंदबाज मो बारिक ने 3 विकेट लिए। जवाब में बल्लेबाजी में करने उतरी केबी स्टार की टीम 17.1 बॉल में 144 रन बना कर ऑल आउट हो गयी। मो साबान ने सर्वाधिक 32 रन व हसनैन ने 26 रन बनाया। डीसी 11 के गेंदबाज राज ने 4, सुष्मित ने 3, उपायुक्त राम निवास यादव में 1 विकेट लिया। डीसी 11 ने 30 रनों से जीत दर्ज की। अपने ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए उपायुक्त को मैन ऑफ दी मैच घोषित किया गया। मैथ के पश्चात अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज हेमंत सती ने उपायुक्त रामनिवास यादव को मोमेंटों देकर सम्मानित किया। डीसी 11 के खिलाड़ी ईओडीबी मैनेजर चंद्रशेखर शर्मा, सर्जेंट सुनील कुमार सुमन, एपीआरओ मो महताब आलम व अन्य ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया। अंपायरिंग अशफाक आलम व सुधीर राणा कर रहे थे जबकि स्कोरिंग का ज़िम्मा विशाल कुमार कर्ण ने संभाला। मौके पर जेएससीए सदस्य चंदेश्वर प्रसाद सिन्हा, सतीश सिन्हा, अमित तिवारी, राजेश, प्रभाकर कुमार सिंह, विवेकानंद, अभिषेक कुमार, अशोक साहनी व अन्य मौजूद थे।