आज उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में जिले के वरीय पदाधिकारियों संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी अंचलाधिकारी प्रखंड चिकित्सा प्रसार पदाधिकारियों के साथ जिले मे कोविड संक्रमण के फैलाव को रोकने हेतु तौयारियो तथा समुचित व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक आयोजित की गई।★बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने कहा कि जिले में इन दिनों संक्रमण में वृद्धि देखने को मिली है साथ ही राज्य में भी संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है इसके लिए राज्य स्तर से कई दिशा निर्देश पूर्व में निर्गत किए गए हैं जिन्हें जिला स्तर पर प्रभावी बनाने के लिए संबंधित प्राधिकारी इंसिडेंट कमांडर एवं पुलिस बल को प्रतिनियुक्त किया गया है।★इसी संबंध में उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी सदर एवं राजमहल को संबंधित अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी से समन्वय स्थापित कर तत्काल प्रभाव से किसी भी प्रकार के राजनीतिक रैली, आयोजन, प्रदर्शन अन्य आयोजन यथा किसी भी प्रकार के मैच, प्रतियोगिता आदि के आयोजन को बंद कराने एवं ऐसा आयोजन ना होने देना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।★इस दौरान उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पर्यटन स्थल पर कड़ाई के साथ भीड़ भाड़ ना लगने देना तथा वहां अनाउंसमेंट और बोर्ड लगाकर पर्यटन स्थल पर ना आने के प्रति हिदायत देने का निर्देश दिया।वहीं उन्होंने जिला परिवहन पदाधिकारी को जिले में जितने भी संक्रमित मरीज मिले हैं उनका कॉन्ट्रैक्ट ट्रेसिंग करते हुए उन्हें उपलब्ध कराए जाने वाले आइसोलेशन किट की जानकारी लेने, प्रखंड वार आइसोलेशन किट के स्टॉक आदि की सूची बनाने आदि का निर्देश दिया।★ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उपायुक्त ने संबंधित पदाधिकारी को कंट्रोल रूम से संक्रमित मरीजों को कॉल करा कर यह सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया कि उनके पास आइसोलेशन किट आवश्यक दवा की उपलब्धता हो।★उन्होंने कहा कि सभी अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी कांटेक्ट ट्रेसिंग करते हुए चिकित्सक दल के साथ सभी का सैंपल एकत्रित कर उसे जांच के लिए भेजेंगे।इस दौरान उन्होंने सभी चेक नाका, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर अपने थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर तेज जांच अभियान चलाएंगे का निर्देश दिया। उपायुक्त ने बताया कि जिले में जरूरी रैट किट उपलब्ध है तथा एमओआईसी से कोडिनेट कर प्रखंड विकास पदाधिकारी रैट किट की उपलब्धता की जानकारी लें एवं आवश्यक कार्यवाही करें।★वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उपायुक्त रामनिवास यादव ने सदर अस्पताल साहिबगंज अनुमंडल अस्पताल राजमहल केंदुआ स्थान अस्पताल पतना बरहेट एवं अन्य अस्पतालों में ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता,कंसंट्रेटर,वेंटीलेटर, आईसीयू बेड आदि की जानकारी लेते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि वह तत्काल सदर अस्पताल में बने ऑक्सीजन प्लांट की जांच वहाँ कितने बेड पर ऑक्सीजन पाइप लाइन के जरिए ऑक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है, कंसंट्रेटर सिलेंडर की उपलब्धता चाइल्ड वार्ड में कंसंट्रेटर की संख्या आदि की जांच करते हुए उसका रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। वही अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को अनुमंडल अस्पताल में वेंटिलेटर ऑक्सीजन कंसंट्रेटर ऑक्सीजन सिलेंडर मैन पावर आदि से संबंधित रिपोर्ट से अवगत कराएंगे। वही उन्होने पतना प्रखंड विकास पदाधिकारी को एमओआईसी से समन्वय स्थापित कर मैनीफोल्ड की जांच करने तथा यह ठीक से कार्य कर रहा है और मशीनी उपकरणों के साथ पाइप लाइन आदि दुरुस्त है आदि को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया।इस दौरान उपायुक्त ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह अस्पतालों में मशीनी उपकरण ठीक से कार्य कर रहा है कि नहीं इसकी जांच करते हुए इसे दुरुस्त कराएं ताकि किसी भी प्रकार के गंभीर संक्रमित मरीज को तत्काल सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इसके अलावा उन्होंने सभी से कहा कि मास्क चेकिंग अभियान तथा टेस्टिंग की गति को बढ़ाते हुए इसे लगातार जारी रखेंगे।