रामगढ़: अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा बड़ी पहल की गई है। उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा के निर्देश पर अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन के द्वारा जिले के कुल 9 जगहों को चिन्हित करते हुए वहां चेक नाके स्थापित किए गए हैं वहीं चेक नाकों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति करते हुए उन्हें अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु कार्यवाई करने का निर्देश दिया गया है।इस संबंध में बृहस्पतिवार देर रात को अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने अंचल अधिकारी रामगढ़ श्री सुधीर कुमार के साथ नई सराय, बाजार समिति एवं बारलौंग सहित अन्य चेक नाकों का निरीक्षण कर दंडाधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली। मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी ने सभी दंडाधिकारियों को वन एवं खनन संबंधित सभी तरह के चालान एवं अन्य दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश दिया।बृहस्पतिवार देर रात से सुबह तक चलाए गए जांच अभियान के दौरान मांडू प्रखंड से दो वाहनों को अवैध रूप से कोयले के परिवहन के लिए जप्त किया गया वहीं पतरातू प्रखंड से एक वाहन को अवैध रूप से बालू का परिवहन करने के लिए जब्त किया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए संबंधित पर एफआईआर दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।**इस संबंध में बात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन ने कहा कि जिला प्रशासन रामगढ़ द्वारा अवैध खनन पर रोक लगाने हेतु विभिन्न चेक नाकों पर दंडाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है एवं यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि जिले में किसी भी हाल में किसी तरह का अवैध खनन ना हो।*