रामगढ़: *अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर टाटा स्टील घाटो की महिला कर्मियों ने मंगलवार को समाहरणालय रामगढ़ में उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा से मुलाकात की।**इस दौरान उन्होंने उपायुक्त को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं देने के उपरांत टाटा स्टील घाटो द्वारा महिला सशक्तिकरण एवं नई पहल कर महिलाओं को पुरुषों के समान कार्य उपलब्ध कराने के तहत टाटा स्टील द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी वहीं उन्होंने कार्यों को और भी बेहतर तरीके से करने एवं समाज में महिलाओं की स्थिति और भी बेहतर करने के लिए उपायुक्त सुश्री माधवी मिश्रा से भी अपने सुझाव देने की अपील की। मौके पर उपायुक्त ने टाटा स्टील घाटो द्वारा महिलाओं के लिए विशेष योजना के तहत किए गए कार्यों की सराहना करते हुए कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए।**इस दौरान टाटा स्टील घाटो के हेड एडमिनिस्ट्रेशन श्री रोहित प्रसाद, हेड स्टेकहोल्डर मैनेजमेंट श्री पंकज कुमार, टाटा स्टील घाटो की महिला कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थे।*