13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - जन शिक्षण संस्थान चास बोकारो के सभाकक्ष में एक दिवसीय...

बोकारो – जन शिक्षण संस्थान चास बोकारो के सभाकक्ष में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम संपन्न।

बोकारो – सूक्ष्म, लघु उद्यम मध्यम मंत्रालय, भारत सरकार के निदेशानुसार सुक्ष्म लघु उद्यम मध्यम विकास संस्थान रांची द्वारा आज दिनांक 04 मार्च 2022 को जन शिक्षण संस्थान चास बोकारो के सभाकक्ष में एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य जिले के स्थानीय उद्यमी एवं भावी उद्यमी को भारत सरकार के पीएमइजीपी/मुद्रा लोन एवं एमएस एम ई लोन/ स्टार्टअप इंडिया, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम एवं अन्य योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी देना था। इस कार्यक्रम में लगभग 110 प्रतिभागियों ने हिस्सा लेते हुए पूर्ण जानकारी प्राप्त किया। *■ उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांति लाने की जरूरत-*सहायक निदेशक, एम.एस.एम.ई. रांची श्री गौरव कुमार ने भारत सरकार के एमएसएमई योजना के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि उद्यमिता के माध्यम से बेरोजगारी दूर हो सकती है। इसे रोजगार के रूप में अपनाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि उद्यमिता के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए लोगों की सोच में परिवर्तन लाना होगा, ताकि हम आर्थिक रूप से समृद्ध बन सकें। *सहायक निदेशक* ने कहा कि देश के प्रतिभागियों से बड़ी आशा है कि उद्यमिता को रोजगार के रूप में अपनाकर आप देश एवं समाज के विकास में सहयोग प्रदान करें। साथ ही कहा कि यहां उपस्थित लोग पीएमईजीपी एवं एमएसएमई योजना का लाभ उठाते हुए अपने क्षेत्र का विकास करते हुए स्वयं की मदद करें तथा आत्म निर्भर भारत की ओर कदम बढ़ाएं। *■ सफल उद्यमी की विशेषताएं, उत्पाद, चयन विधि, उद्योग स्थापना के चरण, बाजार प्रबंधन-*जिला उद्योग केंद्र के प्रबंधक श्री नरेंद्र कुमार सिंह ने उद्यमिता जागरूकता कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि सफल उद्यमी की विशेषताएं, उत्पाद, चयन विधि, उद्योग स्थापना के चरण, बाजार प्रबंधन व लघु उद्योग विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों के बारे में विस्तृत चर्चा जागरूकता शिविर में की गई। साथ ही उद्यमिता के विभिन्न पहलुओं से लाभुकों को अवगत कराया गया। उन्होंने बताया कि पीएमईजीपी, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, स्टार्टअप इंडिया एवं अन्य योजनाओं से लाभुकों को जानकारी दी।*■ मार्केट का सर्वेक्षण होना जरूरी है ताकि तैयार माल बेचने में दिक्कत ना हो-*जिला अग्रणी बैंक कार्यालय से आये प्रतिनिधि श्रीमती अंचला शर्मा द्वारा बैंक से चलाई जा रही विभिन्न स्कीम एवं ऋण प्राप्ति की प्रक्रिया से विस्तार पूर्वक उपस्थित प्रतिभागी को अवगत कराया गया। श्री कुंदन कुमार उपाध्याय, अध्यक्ष,झारखंड स्माल टाइनी सर्विस एंड बिजनेस इंटरप्राइजेज एसोशिएशन बोकारो ने लाभुकों से भारत सरकार की योजना का लाभ प्राप्त करने से पूर्व सही प्रोजेक्ट, सही जगह, योजना का पूर्ण रूप से जानकारी एवं प्रोजेक्ट सर्वे उपरांत हीं प्रोजेक्ट लगाने का सलाह दिया क्योंकि आज के समय अनुसार पूर्ण रूप से तैयारी ना होने के कारण उद्योग असफल होने की संभावना अधिक होती है। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रोजेक्ट लगाने से पूर्व संबंधित विभाग एवं मार्केट का सर्वेक्षण होना जरूरी है ताकि तैयार माल बेचने में दिक्कत ना हो। श्री राम सुददीन पोद्दार ने पीएमइजीपी उद्यमी ने लाभुकों को सफल उद्यमी हेतु आवश्यक उपायों पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए जानकारी दी कि किसी भी उद्यम को लगाने के लिए किन बातों अथवा बिन्दुओं का ध्यान रखना चाहिए।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जन शिक्षण संस्थान बोकारो एवं झारखंड स्मॉल टाइनी सर्विस एंड बिजनेस इंटरप्राइजेज एसोसिएशन बोकारो का भूमिका सराहनीय रहा। *इस कार्यक्रम के दौरान रांची से आए हुए श्री पिंटु कुमार, श्री अरुण कुमार पाठक, श्री विकास कुमार ईओडीपी मैनेजर जिला उद्योग केंद्र बोकारो, श्री हेमन्त कुमार, श्री हरि शंकर शर्मा सहित अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments