13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsPalamuपलामू - दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड

पलामू – दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड

पलामू जिले के दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए चिकित्सकों के विशेष दल द्वारा जांचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है. उपायुक्त शशि रंजन के द्वारा सिविल सर्जन पलामू को इस सम्पूर्ण अभियान के सफल संचालन एवं अनुश्रवण हेतु विशेष जिम्मेदारी सौंपा गया है।उपायुक्त श्री रंजन के द्वारा पलामू जिले के दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड बनवाने के लिए चिकित्सकों के विशेष दल द्वारा जॉचोपरांत दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करने हेतु प्रखंडवार विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सदर प्रखंड मुख्यालय में 5 मार्च, चैनपुर में 7 मार्च व रामगढ़ में 8 मार्च को कैम्प लगाया गया जबकि आज 9 मार्च को सतबरवा प्रखंड मुख्यालय में कैंप लगाया जा रहा है।इसी तरह 10 मार्च को नीलांबर-पीतांबरपुर,11 मार्च को पांकी,12 को मनातू,14 को तरहँसी,15 मार्च को पाटन,16 को पड़वा,19 को विश्रामपुर,21 मार्च को नावा बाजार,22 मार्च को पांडु,23 को उंटारी रोड,26 मार्च को छत्तरपुर,28 को पीपरा,29 को हुसैनाबाद,30 मार्च को मोहम्मदगंज व 31 मार्च को हैदर नगर में विशेष कैम्प लगाया जायेगा।उपायुक्त ने सभी बीडीओ को उनके क्षेत्र अंतर्गत इस विषय पर व्यापक प्रचार-प्रसार करवाने हेतु निर्देशित किया है।जिला समाज कल्याण पदाधिकारी,पलामू एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उक्त कार्य में प्रखंड विकास पदाधिकारियों को आवश्यक सहयोग प्रदान करेंगे। शिविर में आवेदकों को अपने साथ आधार कार्ड,राशन कार्ड,आवासीय प्रमाण पत्र,दिव्यांग व्यक्ति का प्रभावित अंग सहित पूरा दो प्रति फोटो लाना होगा।शिविर आयोजन की सारी व्यवस्था संबंधित बीडीओ एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा की जायेगी।शिविर में प्राप्त आवेदनों के ऑनलाईन प्रविष्टि हेतु आवश्यकतानुसार कम्प्यूटर ऑपरेटरों की प्रतिनियुक्ति प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा की जायेगी।सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि शिविर में प्रतिदिन अधिकाधिक व्यक्तियों की जांच अनिवार्य रूप से करें।

Most Popular

Recent Comments