13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - कहीं भी आपदा या विपदा आ सकती है- एसडीओ चास.

बोकारो – कहीं भी आपदा या विपदा आ सकती है- एसडीओ चास.

बोकारो – आज दिनांक 10 मार्च, 2022 को भगवती कॉलोनी, चास स्थित हेल्थ एंड फैमिली वेलफेयर एवं आकाश अस्पताल,चास के संयुक्त तत्वाधान में *प्राथमिक चिकित्सा कार्यक्रम का उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत एवं बोकारो रेलवे स्टेशन के अधीक्षक श्री अनंत कुमार सिन्हा तथा संस्थान के चेयरमैन डॉ पद्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित* कर किया।*■ कहीं भी आपदा या विपदा आ सकती है*इस अवसर पर अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत ने प्राथमिक चिकित्सा के बारे में विस्तृत रूप से बताया। उन्होंने कहा कि चाहे समाज की बात हो या अपने घर का कार्यस्थल हो या सभास्थल कहीं भी आपदा या विपदा आ सकती है जहां तत्काल प्राथमिक चिकित्सा की आवश्यकता पड़ती है। यह जान लें कि दुर्घटनाग्रस्त व्यक्ति का 15-20 मिनट बहुत की कीमती है। यथाशीघ्र उसे अस्पताल पहुचा देने मात्र से ही उसके बचने की संभावना बढ़ जाती है।*■ सभी को सचेत रहते हुए प्राथमिक चिकित्सा का पूर्ण ज्ञान लेना आवश्यक है-*आकाश अस्पताल के संस्थापक -सह- राज्य प्रशिक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी वर्मा ने अपने व्याख्यान में बताया कि आजकल सड़क दुर्घटनाएं काफी बढ़ गयी हैं,ऐसे में सभी को सचेत रहते हुए प्राथमिक चिकित्सा का पूर्ण ज्ञान लेना आवश्यक है। सड़क दुर्घटना में खासकर बहुताधिक खून के बह जाने से घायलों का जान बचाना मुश्किल होता है इसलिए रक्त रोकने के विभिन्न उपायों की विस्तृत जानकारी दी।कार्यक्रम में बतौर मुख्य प्रशिक्षक डॉ निशांत कुमार ,डॉ पूजा ,प्रशिक्षक रवि,कार्यक्रम संयोजक मिस अम्बे भारती इत्यादि ने अलग अलग आपातकालीन स्थिति से निपटने की कला को प्रस्तुत किया।

Most Popular

Recent Comments