12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsJamshedpurसिंघभूम - खिलाड़ियों को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए...

सिंघभूम – खिलाड़ियों को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर – श्रीमती विजया जाधव, जिला उपायुक्त

जिला उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जमशेदपुर में 15-25 मार्च तक आयोजित होने वाले अंडर-18 अंतर्राष्ट्रीय महिला फुटबॉल टूर्नामेंट (साउथ एशियन फुटबॉल फेडरेशन) को लेकर समीक्षा बैठक की गई। बैठक में टूर्नामेंट के सफल आयोजन को लेकर विधि व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था, खिलाड़ियों के होटल से स्टेडियम तथा स्टेडियम से वापस होटल तक सुरक्षित आवागमन, आवासन, चिकित्सीय सुविधा, ब्रॉडकास्टिंग आदि की समीक्षा की गई तथा संबधित पदाधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए । टूर्नामेंट में भारत, नेपाल तथा बांग्लादेश की अंडर-18 महिला टीम भाग ले रही हैं। जिला उपायुक्त ने कहा कि जमशेदपुर को इस तरह के अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट को होस्ट करना गौरव की बात है, खेल के सफल आयोजन तथा खिलाड़ियों को बेहतर एवं सुरक्षित वातावरण प्रदान करने में कोई कसर नहीं रखी जाएगी। जिला उपायुक्त को AIFF के प्रतिनिधि द्वारा जानकारी दी गई कि बांग्लादेश की टीम आज शाम तक तथा नेपाल की टीम रविवार को जमशेदपुर पहुंचेगी जबकि भारत की टीम जमशेदपुर पहुंच चुकी है। टूर्नामेंट के सभी मैच जे.आर.डी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स में खेले जाएंगे तथा टाटा फुटबॉल एकेडमी एवं जेएफसी ग्राउंड को खिलाड़ियों के प्रैक्टिस के लिए चिन्हित किया गया है। पहला मुकाबला भारत और नेपाल की टीम के बीच 15 मार्च को खेला जाएगा वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मार्च को होगा। जिला उपायुक्त ने कहा कि इस तरह के खेल के आयोजन से स्थानीय स्तर पर भी जिले के खिलाड़ियों को उच्च खेल कौशल के प्रदर्शन से कुछ सीखने को मिलेगा साथ ही इससे प्रेरित होकर वे भी राज्य एवं देश का प्रतिनिधित्व कर सकेंगे। जिला उपायुक्त द्वारा विधि व्यवस्था की समीक्षा के क्रम में खिलाड़ियों के ठहरने वाले स्थान, जे.आर.डी स्पोर्टस कॉम्प्लेक्स, टाटा फुटबॉल एकेडमी एवं जेएफसी ग्राउंड के इंट्री प्वाइंट में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं सुरक्षा बलों के प्रतिनियुक्ति के निर्देश दिए गए। वहीं होटल से स्टेडियम तथा वापस स्टेडियम से होटल तक आवागमन के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था को लेकर ट्रैफिक डीएसपी को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। कोरोना संक्रमण से सुरक्षा को देखते हुए ग्राउंड में मास्क एवं सैनिटाइजर की व्यवस्था तथा RTPCR जांच की सुविधा बहाल करने का निदेश दिया गया। जिला उपायुक्त द्वारा खिलाड़ियों को चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने तथा इसके समुचित व्यवस्था को लेकर ए.सी.एम.ओ को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। एंबुलेंस, चिकित्सक, फिजियो, पारामेडिकल स्टाफ के प्रतिनियुक्ति तथा स्टेडियम में चिन्हित रेस्ट रूम के सुविधाओं की भी समीक्षा की गई। टूर्नामेंट के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ब्रॉडकास्टिग को लेकर जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी तथा बीएसएनएल की टीम को सभी आवश्यक तैयारी दुरूस्त रखने का निदेश दिया गया। बैठक में ऑल एंडिया फुटबॉल फेडरेशन से श्री अनिल कामत, विनोद कुमार, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर श्री नन्दकिशोर लाल, निदेशक डीआरडीए श्री सौरभ सिन्हा, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी(ए.सी.एम.ओ) डॉ. साहिर पाल, जिला खेल पदाधिकारी श्री रोहित कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी, जेएफसी से श्री मुकुल चौधरी, श्री विकास एंथोनी, श्री उदय बसक, बीएसएनएल के प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments