दिनांक 15 मार्च 2022 को दीऑल इंडिया ब्वॉय स्काउटस एसोसिएशन झारखंड स्टेट ब्रांच एवं ग्रामीण उपकार संस्थान झारखंड के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। सेमिनार का विषय फेयर डिजिटल कंजूमर अवेयरनेस रखा गया था।
कार्यक्रम का आयोजन रांची करमटोली चौक की स्थिति प्रेस क्लब की सभागार में किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्रामीण उपकर ग्रामीण उपकार संस्थान के कुलसचिव केडी तिवारी ने किया। और मुख्य अतिथि प्रोफेसर भगवान सिंह एचओडी, डिपार्टमेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी झारखंड थे। विशिष्ट अतिथि झारखंड रक्षा शक्ति यूनिवर्सिटी के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर पूजा शुक्ला, वरिष्ठ पत्रकार श्री नारायण विश्वकर्मा , डा. बसंत कुमार झा असिस्टेंट प्रोफेसर डिपार्टमेंट ऑफ मैनेजमेंट, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी, डी के रूसिया डीन, बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सि , चंदन प्रजापति, अध्यक्ष झारखंड राइटर एसोसिएशन, संजय महतो शिक्षाविद एवं उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर एवं अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर प्रतिभागियों के रूप में नेहरू युवा केंद्र के वॉलिंटियर्स एवं विभिन्न कॉलेज और संस्थान के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे मुख्य अतिथि भगवान सिंह ने कहा के हम उपभोक्ताओं को भ्रामक प्रचार से बचना चाहिए भ्रामक प्रचार के जाल में फस कर उपभोक्ताओं को नुकसान होती है उपभोक्ता अपनी जिम्मेदारी को समझें और किसी भी वस्तु को आंख बंद करके ना खरीदें उसकी गुणवत्ता का ध्यान रखते हुए और उचित मूल्य पर वस्तुओं का खरीदारी करें। आज पैसे की भुगतान डिजिटल के माध्यम से हो रही है उसमें भी जागरूक होने की जरुरत है । विशिष्ट अतिथि डॉक्टर पूजा शुक्ला ने कहा कि आज का युग डिजिटल युग हो गया है और आज गांव गांव के लोगों को डिजिटलाइज करने की आवश्यकता है। गांव के लोग जब इस बिंदु पर जागरूक होंगे तो फाइनेंशियल सेक्टर में से लेन देन कर सकते हैं।
आज डिजिटल लिटरेसी के साथ-साथ फाइनेंसियल लिटरेसी की भी आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथि डॉक्टर बसंत कुमार झा ने कहा कि आज हम सभी छुट का गुलाम हो गए हैं जहां छूट मिलती है वहां लोग ज्यादा पहुंचकर खरीदारी करते हैं और गुणवत्ता का ध्यान नहीं रखते।
डिजिटल युग में उपभोक्ताओं के सपोर्ट से ही ई-कॉमर्स आगे बढ़ा है। हमें सिक्योरिटी वाला सिस्टम को अपनाना चाहिए। लालच के कारण डिजिटल लेनदेन में नुकसान होता है जिससे बचना चाहिए। बिरसा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के डीन प्रोफेसर डीके रुसिया ने कहा कि क्या आज के दौर में प्रचार प्रसार में भी उपभोक्ता ठगे जाते हैं । शर्तें लागू शब्द के अंतर्गत लोग उलझते हैं और ठगे जाते हैं आज हर क्षेत्रों में उपभोक्ता ठगे जा रहे हैं हमें जागरूक होने की आवश्यकता है गारंटी और वारंटी में भी फर्क हमें समझने की जरूरत है । अधिकृत विक्रेता या लाइसेंसी दुकानदारों से ही वस्तुओं को खरीदने की जरूरत है विशिष्ट अतिथि पत्रकार नारायण विश्वकर्मा ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार हो या संस्थान लोग ठगे जाते हैं किसान सरकार के द्वारा ठगे जाते हैं सरकार के द्वारा उपलब्ध कराई गई खाद बीज के द्वारा जब उन्हें धोखा खाना पड़ता है और उनका फसल खराब होने के कारण नहीं उगता है तो सरकार से ठगा महसूस करता हैः फसल बीमा योजना से क्षतिपू्र्ती मिलती है लेकिन उससे किसानों को लाभ नहीं मिल पाता है । प्रतियोगिता परीक्षा में सरकार के द्वारा फीस ली जाती है लेकिन समय पर उसकी परीक्षाएं नहीं होती है और छात्रों का उम्र पार कर जाता है यह भी सरकार के द्वारा ठगा जाना है। सभी बिंदुओं पर हम सभी लोगों को उपभोक्ता होने के नाते जागरूक और सचेत रहने की आवश्यकता है।
आज डिजिटल के युग मे लोग काफी तरक्की कर रहे हैं लेकिन वही जागरूकता के अभाव में ठगे भी जा रहे हैं। इसलिए फेयर डिजिटल कंजूमर बनने के लिए हमें जागरूक होना पड़ेगा।
कार्यक्रम का संचालन ऑल इंडिया ब्वॉय स्काउट एसोशिएसन झारखंड स्टेट सेक्रेटरी विक्रांत विश्वकर्मा ने किया और धन्यवाद ज्ञापन बजरंग शर्मा ने किया।
आज के इस कार्यक्रम में उपस्थित छात्र छात्राओं ने कई प्रश्न पूछ कर अपनी जिज्ञासा को शांत किए | मुख्य अतिथि प्रो भगवान सिंह, डीन,स्कूल ऑफ मैनेजमेंट साइंस एवम एचओडी डिपार्मेंट ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन, सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड रांची थे।