रामगढ़: मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन कार्यक्रम अंतर्गत फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत 16 मार्च से 25 मार्च तक चलने वाले मॉप अप राउंड को लेकर सोमवार को जिले के उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय के ब्लॉक बी स्थित सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त ने 7 मार्च से 12 मार्च तक चलाए गए फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के तहत किए गए कार्यों की समीक्षा करने के उपरांत सिविल सर्जन रामगढ़ को वैसे लोग जो फाइलेरिया उन्मूलन अभियान के दौरान फाइलेरिया रोधी दवाइयां नहीं ले पाए हैं उन्हें मॉप राउंड के तहत 16 मार्च से 25 मार्च तक निश्चित रूप से फाइलेरिया रोधी दवाइयां चलाने का निर्देश दिया।बैठक के दौरान डब्ल्यूएचओ प्रतिनिधि डॉ मनोज कुमार, डिअरसीएचओ डॉ महालक्ष्मी प्रसाद, चिकित्सा पादधिकारी डॉ एस पी सिंह, जिला यक्ष्मा पादधिकारी डॉ स्वराज, डीएस डॉ उदय शंकर, कार्यपालक अभियंता पेयजल स्वच्छता प्रमंडल रामगढ़ श्री राजेश रंजन, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी श्री जगन्नाथ लोहारा, पीसीआई कोऑर्डिनेटर विशाल कुमार चौहान सहित सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उपस्थित थे।