12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का उपायुक्त ने...

रामगढ़ – नमामि गंगे योजना अंतर्गत गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का उपायुक्त ने किया शुभारंभ

रामगढ़: *राष्ट्रीय स्वच्छ गंगा मिशन, जल शक्ति मंत्रालय, भारत सरकार के नमामि गंगे योजना के अंतर्गत 16 मार्च 2022 से 31 मार्च 2022 तक गंगा स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है जिसकी शुरुआत बुधवार को उपायुक्त रामगढ़ सुश्री माधवी मिश्रा ने समाहरणालय परिसर रामगढ़ से की**मौके पर उपायुक्त ने सभी अधिकारियों एवं कर्मियों को अपने क्षेत्र के नदियों तथा अन्य जल स्रोतों को साफ सुथरा रखने व अन्य लोगों को जल स्रोतों को स्वच्छ रखने के लिए प्रेरित करने, नदियों तथा जल स्रोतों में कूड़ा कचरा व पॉलिथीन नहीं डालने, पर्यावरण संरक्षण के लिए सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने, कपड़े के थैले का प्रयोग करने, घर के गंदे पानी के निपटान के लिए सोख्ता गड्ढा बनवाने, जल स्रोतों में बची हुई पूजा सामग्री व केमिकल से बनी हुई मूर्तियां विसर्जित नहीं करने, बची हुई पूजा सामग्री को पौधों के लिए खाद के रूप में प्रयोग करने एवं खुले में शौच के स्थान पर शौचालय का प्रयोग करने की शपथ दिलाई जिसके उपरांत उपायुक्त ने हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की।**मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अधिशासी अधिकारी छावनी परिषद श्री एम एस हरी विजय, अपर समाहर्ता श्री नेलसम एयोन बागे, अनुमंडल पदाधिकारी मोहम्मद जावेद हुसैन सहित अन्य वरीय पदाधिकारियों, अधिकारियों एवं कर्मियों ने हस्ताक्षर अभियान में हिस्सा लिया वहीं गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के पहले दिन जिले के सभी प्रखंडों में भी गंगा स्वच्छता शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया।*

Most Popular

Recent Comments