12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsRamgarhरामगढ़ - उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय बैंकर्स...

रामगढ़ – उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में हुआ जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन

रामगढ़: *बुधवार को उप विकास आयुक्त रामगढ़ श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय बैंकर्स कार्यशाला का आयोजन किया गया।**कार्यशाला के दौरान डीडीएम नाबार्ड श्री उपेंद्र कुमार शाह के द्वारा पीपीटी के माध्यम से कार्यशाला के उद्देश्य जिसमें रामगढ़ जिला अंतर्गत सभी जन धन खाता धारकों को प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना एवं प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना से जोड़ने हेतु योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी।**कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा कि वैसे लोग जिनका विभिन्न बैंकों में जनधन खाता है उन्हें दोनों बीमा योजनाओं से जोड़ना काफी जरूरी है। इससे ना केवल मुश्किल घड़ी में उन्हें आर्थिक रूप से सहायता पहुंचाई जा सकती है बल्कि योजनाओं से उनका मनोबल भी बढ़ता है। इसलिए सभी बैंक प्रतिनिधि यह सुनिश्चित करें कि उनके यहां प्रत्येक जन धन खाता धारक को इन दोनों योजनाओं से जोड़ते हुए लाभ दिया जाए।**कार्यशाला के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के तहत विभिन्न बैंकों को दिए गए लक्ष्य के तहत अब तक किए गए कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी बैंक प्रतिनिधियों को निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने एवं अन्य लोगों को भी प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया।**कार्यशाला के दौरान अग्रणी जिला प्रबंधक श्री मयंक धर तिवारी, डीडीएम नाबार्ड श्री उपेंद्र कुमार शाह, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी शशांक शेखर मिश्र, जिले के विभिन्न बैंकों के प्रबंधकों/प्रतिनिधियों सहित अन्य उपस्थित थे।*

Most Popular

Recent Comments