13.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsBokaroबोकारो - गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फुसरो दामोदर घाट पर चला...

बोकारो – गंगा स्वच्छता पखवाड़ा के तहत फुसरो दामोदर घाट पर चला स्वच्छता अभियान

उपायुक्त श्री कुलदीप चौधरी* के निर्देशानुसार *नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को नगर परिषद फुसरो क्षेत्र *दामोदर नदी घाट में स्वच्छता अभियान* चलाया गया।*स्वच्छता अभियान में फुसरो नगर परिषद अध्यक्ष फुसरो नगर परिषद श्री राकेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष छेदी नोनिया, स्थानीय वार्ड पार्षद, नप कर्मी, प्रखंड सह अंचल कार्यालय कर्मी, विभिन्न विद्यालयों की छात्र – छात्राएं शामिल हुए।* मौके पर *नगर परिषद अध्यक्ष फुसरो नगर परिषद श्री राकेश कुमार सिंह* ने उपस्थित सभी को नदियों की स्वच्छता को लेकर श्रमदान करने, इन्हें स्वच्छ रखने के लिए स्वयं प्रयास करने एवं दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करने की शपथ दिलाई। *इससे पूर्व विद्यालय की छात्र – छात्राओं ने शहर में प्रभात फेरी निकाली। बैनर/पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से जीवन में नदियों की महत्ता एवं स्वच्छता का संदेश दिया।*मौके पर *नगर परिषद फुसरो के कार्यालय सहायक राजीव रंजन कुमार, शिक्षक मंसूर आलम, सुष्मिता सिंह, मुरारी शंकर प्रसाद, रंजीत भारती, बालाराम, अर्चना सिन्हा, दिलचन महतो, अभिनंदन पोदार,, मुकेश गुप्ता, नारायण ठाकुर, उपस्थित व्यक्ति-शंकर कुमार, देवोजीत कुमार, धीरज राम, राजेंद्र कुमार, सूरज कुमार, रवि कुमार, संतोष कुमार, शिवकुमार पात्रो, सुनील कुमार* आदि उपस्थित थे। मंगलवार को *नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा के तहत गोमिया अंचल* में आमजनों की जागरूकता के लिए दामोदर नदी घाटों की साफ – सफाई/श्रमदान/पद यात्रा आदि का आयोजन किया जाएगा। *उल्लेखनीय हो कि,16 मार्च से 30 मार्च तक जिले में गंगा (दामोदर) स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है।*

Most Popular

Recent Comments