रामगढ़: सोमवार को अपर समाहर्ता रामगढ़ श्री नेलसम ऐयोन बागे की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला टेलीकॉम समिति की बैठक का आयोजन किया गया।राज्य सरकार द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में संचार मीनारों के अधिष्ठापन हेतु जिला स्तरीय टेलीकॉम समिति से mobiletower.jharkhand.gov.in पोर्टल के माध्यम से स्वीकृति लेना जरूरी है। जिला टेलीकॉम समिति की बैठक के दौरान अपर समाहर्ता ने पोर्टल पर आए आवेदनों की समीक्षा करते हुए आवेदनों के निष्पादन हेतु महत्वपूर्ण निर्देश दिए।बैठक के दौरान जिला परियोजना पदाधिकारी यूआईडी श्रीमती आरती पंकज के द्वारा पोर्टल पर आए मामलों के संबंध में अपर समाहर्ता एवं अन्य अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी गई। इसके साथ ही उन्होंने पोर्टल के माध्यम से आवेदनों की जांच करने एवं स्वीकृति देने के संबंध में भी जानकारी दी।बैठक के दौरान अपर समाहर्ता के द्वारा समिति के सदस्यों के साथ प्राप्त आवेदनों पर चर्चा के उपरांत महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।बैठक के दौरान सिविल सर्जन, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय, कार्यपालक दंडाधिकारी सह प्रभारी विधि शाखा, क्षेत्रीय पदाधिकारी प्रदूषण नियंत्रण पर्षद, नगर प्रबंधक नगर परिषद, अंचल अधिकारियों, सहायक जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, बीएसएनल के पदाधिकारियों, अग्निशमन अधिकारियों सहित अन्य उपस्थित थे।