गिरिडीह: झारखंड में सियासी उथल-पुथल की संभावनाओं की कूटनीति के बीच आगामी 27,28,29 अगस्त को झारखंड प्रदेश भारतीय जनता पार्टी का राज्य स्तरीय प्रशिक्षण शिविर आयोजित गया है. अंहिसा के प्रर्वतकों जैन मुनियों की तपोभूमि पारसनाथ मधुवन में 27 से 29 अगस्त तक चलने वाले कार्यकर्ता शिविर में भाजपा के राष्ट्रीय वक्ता कई सत्रों में पार्टी संगठन को मजबूत करने एंव 2024 के चुनावों में देश और राज्य में पार्टी की सफलता को लेकर भावी भूमिका क्या होगी, इस संदर्भ में पार्टी आलाकमान के विचारों को कार्यकर्ताओं के समक्ष रखेंगे।
भाजपाइयों का होगा जमावड़ा
प्रशिक्षण शिविर में मधुवन में भाजपाइयों को जमावड़ा होगा. प्रशिक्षण शिविर के व्यवस्था प्रमुख जिला सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव एंव जिला उपाध्यक्ष श्यामजी प्रसाद ने सोमवार को संयुक्त रूप से बताया कि तीन दिवसीय शिविर में केन्द्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, विघानसभा में विधायक दल के नेता बाबूलाल मंराडी, प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास, तीनों राज्यसभा सांसद, सभी 12 लोकसभा सांसद, सभी 25 विधायक, राज्य के सभी पूर्व सांसद, पूर्व विघायक, सभी जिला प्रमुरव, महामंत्री, दल के सभी मंचों और मोर्चा के जिला प्रमुख समेत प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य भाग लेंगे। व्यवस्था प्रमुखों ने कहा कि कार्यक्रम मधुबन के “तलहठी भवन” के भव्य परिसर में होगा। इसकी तैयारी सभी स्तरों पर की जा रही है.
चंद माह पूर्व मधुबन में हुआ था कांग्रेस का चिंतन शिविर
गौरतलब है कि अंहिसा के पर्वतक भगवान पार्श्वनाथ की निर्वाण भूमि मधुवन में एकीकृत बिहार के समय से ही राजनीतिक दलों के कार्यकर्ता सम्मेलन होते रहे हैं. झारखंड बनने के बाद भाजपा का यह दूसरा प्रशिक्षण शिविर है. इससे पहले इसी वर्ष प्रदेश कांग्रेस का चिंतन शिविर सम्पन्न हुआ था। इस चिंतन शिविर को कांग्रेस के प्रमुख राहुल गांधी समेत अन्य शीर्ष नेताओं ने वर्चुअल संबोघित किया था।