14.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRanchiरांची के सरकारी स्कूलों में 24-25 अगस्त को अभिभावक शिक्षक की बैठक,...

रांची के सरकारी स्कूलों में 24-25 अगस्त को अभिभावक शिक्षक की बैठक, डीसी ने बीडीओ-सीओ को दिए जरूरी निर्देश

रांची: रांची जिले के सभी सरकारी स्कूलों में अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में रांची के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने सोमवार को ज़िले के सभी बीडीओ और अंचलाधिकारियों को पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।

स्कूलों में लर्निंग गैप को कम करने का प्रयास

सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के माता-पिता एवं अभिभावक को बच्चों को शिक्षा से जोड़ने, उन्हें संवेदनशील बनाने एवं लर्निंग गैप को कम करने के लिए दो दिन अभिभावक शिक्षक बैठक (PTM) का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर 24 एवं 25 अगस्त को रांची जिले में PTM का आयोजन किया जाएगा। विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले अभिभावक शिक्षक बैठक में सभी मुखियागण, सरपंच, वार्ड पार्षद की भागीदारी सुनिश्चित किया जाना है। इसे लेकर उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ को अपने प्रखण्ड अन्तर्गत आने वाली सभी पंचायतों के मुखिया की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। कार्यक्रम के अनुसार 24 अगस्त को अनगडा, नामकुम, सिल्ली, बुण्डू, राहे, सोनाहातु, तमाड़ रांची सदर, कांके एवं ओरमांझी और 25 अगस्त को माण्डर, चान्हो, रातू, नगडी, इटकी, बेडो. लापुंग, बुढ़मू एवं खलारी।

Most Popular

Recent Comments