16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeLocal NewsGiridihगिरिडीह डीसी ने प्रखंड व पंचायत स्तर तक रक्तदान शिविर लगाने की...

गिरिडीह डीसी ने प्रखंड व पंचायत स्तर तक रक्तदान शिविर लगाने की योजना बनाई

गिरिडीह: जिला प्रशासन ने गिरिडीह ब्लड बैंक में रक्त की कमी को गंभीरता से लेते हुए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के निर्देश पर मंगलवार को नए समाहरणालय में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 यूनिट से अधिक रक्तसंग्रह किया गया। शिविर में मुख्य रूप से डीसी नमन प्रियेश लकड़ा, डीएसपी संजय राणा के अलावा जिला प्रशासन के अलग-अलग विभागों के कर्मियों व पुलिस जवानों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और अपना रक्तदान किया.

सदर अस्पताल में अब पर्याप्त मात्रा में हुआ रक्त संग्रह : डीसी

इस मौके पर उपस्थित डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि कोई भी स्वस्थ व्यक्ति तीन माह के अंतराल में रक्तदान कर सकता है. कहा कि सदर अस्पताल स्थित ब्लड बैंक में रक्त की लगातार कमी रहने की सूचना मिलती है. अब पर्याप्त मात्रा में रक्त संग्रह हो गया है. इसी को लेकर जिला प्रशासन की ओर से एक प्रयास किया गया, जिसमें काफी संख्या में कर्मियों ने भाग लिया और रक्तदान किया. डीसी ने कहा कि इस तरह के कैम्प का आयोजन आनेवाले समय में प्रखंड व पंचायत स्तर पर भी करने की योजना है, ताकि हर जरूरतमंद को ब्लड मिल सके और ब्लड की कमी से किसी की जान नहीं जाए.

अधिकारियों-कर्मचारियों ने किया रक्तदान

इस मौके पर डीएसपी संजय राणा ने भी लोगों को अपील करते हुए कहा कि रक्तदान महादान है और लोगों को समय अनुसार रक्तदान करना चाहिए जिसे शरीर भी स्वस्थ रहता है. रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से सिविल सर्जन एसपी मिश्रा, अपर समाहर्ता विल्सन भेंगरा, एनडीसी सुदेश कुमार, उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार, डीटीओ रोहित सिन्हा, डीपीएल प्रतिमा कुमारी, डॉक्टर सोहेल अख्तर, शैवाल शाण्डिल्य, भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के चेयरमैन मदन लाल विश्वकर्मा, सचिव राकेश मोदी, दिनेश खेतान सहित पुलिस प्रशासन और जिला प्रशासन के अधिकारीगण मौजूद थे।

Most Popular

Recent Comments