12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRanchiदिल्ली दौरे पर गई नेहा तिर्की राहुल गांधी से की मुलाक़ात, मांडर...

दिल्ली दौरे पर गई नेहा तिर्की राहुल गांधी से की मुलाक़ात, मांडर जीत की मिली शुभकामनाएं

रांची : मांडर विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित होने के बाद कांग्रेस विधायक शिल्पी नेहा तिर्की दिल्ली दौरे के समापन के बाद मंगलवार को रांची पहुंची. दिल्ली दौरे के दौरान वो लगातार भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के वरीय नेताओं से मुलाकात कर मार्गदर्शन प्राप्त किया. बंधु तिर्की ने कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से नेहा को मिलवाया.

नेहा की राहुल गांधी से यह पहली मुलाकात थी

मंगलवार की सुबह उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकसभा सांसद राहुल गांधी से मुलाकात की. इस दौरान झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष एवं झारखंड सरकार समन्वय समिति के सदस्य बंधु तिर्की भी साथ मौजूद रहे. नव निर्वाचित विधायक शिल्पी नेहा तिर्की की राहुल गांधी से दिल्ली में यह पहली मुलाकात थी. इस दौरान झारखंड की कला, संस्कृति, भाषा के साथ साथ सामाजिक व राजनीतिक सभी पहलुओं पर विशेष चर्चा हुई.

नेहा ने कहा: राहुल देश की उम्मीद

मुलाकात के बाद शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि राहुल गांधी नेता ही नहीं हमारे देश की उम्मीद हैं. वो भारत को जोड़ने व सद्भाव की बात करते हैं. आगामी 7 सितंबर से भारत जोड़ो यात्रा करने का संकल्प उन्होंने लिया है. यह यात्रा लगभग 12 राज्यों और 2 केंद्र शासित प्रदेशों से होते हुए करीबन 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इतना बड़ा संकल्प लेकर उन्होंने हम सबको प्रेरित किया है. राहुल गांधी ने नेहा से झारखंड के विषयों के बारे में भी जाना.

Most Popular

Recent Comments