12.1 C
New Delhi
Tuesday, December 24, 2024
HomeLocal NewsRanchiकिसानों के ई-केवाईसी की समीक्षा, डीसी ने पंचायतवार 24 से 31...

किसानों के ई-केवाईसी की समीक्षा, डीसी ने पंचायतवार 24 से 31 अगस्त तक विशेष कैंप करने का दिया निर्देश

रांची :  जिले के उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने मंगलवार को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के ई-केवाईसी की समीक्षा की। डीसी ने जिला के कुल 1.75 लाख लाभुक किसानों का ई-केवाईसी 31 अगस्त से पहले करने का निर्देश दिया गया। प्रखंडवार समीक्षा करते हुए डीसी ने लाभुकों की तुलना में कम ई-केवाईसी करनेवाले बीडीओ को कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए 31 अगस्त तक शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करने की बात कही. उन्होने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभुक किसानों के ई-केवाईसी के लिए जिला में विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा। डीसी ने पंचायतवार 24 से 31 अगस्त तक विशेष कैंप आयोजित करने के निर्देश दिये। इसके अलावा संबंधित पदाधिकारियों को डीसी ने लाभुकों के आधार कलेक्शन कर ई-केवाईसी सुनिश्चित करने को कहा.

डीसी ने फसल राहत योजना की समीक्षा की

बैठक के दौरान डीसी ने झारखंड राज्य फसल राहत योजना के तहत किसानों के निबंधन की समीक्षा की. किसानों के निबंधन में औसत प्रदर्शन करनेवाले प्रखंड के बीडीओ को डीसी ने कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने कहा कि किसानों के ई-केवाईसी के लिए लगाये गये कैंप में इस योजना के लिए किसानों का निबंधन भी करायें, किसान गोष्ठी कर किसानों को योजना की बेहतर तरीके से जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जिला के हर किसान को टच करते हुए उन्हें प्रज्ञा केन्द्र लाकर निबंधन करायें।

लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश

बैठक के दौरान डीसी ने पशुपालन, भूमि संरक्षण, सहकारिता, गव्य विकास, मत्स्य और उद्यान से संबंधित योजनाओं की भी समीक्षा करते हुए प्रक्रियात्मक मुद्दों पर काम कर लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। पशुपालन, गव्य विकास, मत्स्य से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करते हुए डीसी ने ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को योजना का लाभ उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। इसके अलावा गव्य विकास के लाभुकों को अंशदान जमा करने के संबंध में अखबार में प्रकाशन कर सूचना देने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि चयनित लाभुक द्वारा ससमय अंशदान जमा नहीं करने पर प्रतीक्षा सूची के लाभुक को काउंट करें।

बैठक में ये लोग थे शामिल

बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक, आत्मा विकास कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला गव्य विकास पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, जिला उद्यान पदाधिकारी, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, बीपीओ, बीटीएम, एटीएम एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Most Popular

Recent Comments